- ख़बरें
- February 26, 2023
- No Comment
- 1 minute read
भारत के खिलाफ एक बार फिर से पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश का पर्दाफाश, अमृतसर में बरामद
पाकिस्तान ने भारत में नशीले पदर्थों की तस्करी के लिए ड्रोन की सहायता ले रहा है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर…
पाकिस्तान ने भारत में नशीले पदर्थों की तस्करी के लिए ड्रोन की सहायता ले रहा है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हाल में एक ड्रोन बरामद किया है। पाकिस्तान से आए इस ड्रोन को अमृतसर के शहजादा गांव में बरामद किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये ड्रोन चीन का है। इस बारे में सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है। इस दिशा में सीमा सुरक्षा बल ने आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी कर दिया है।
बता दें कि तीन सप्ताह पहले भी पंजाब के अमृतसर सेक्टर के क्षेत्र में बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया था। इस पर बीएसएफ के अधिकारी का कहना था कि बीते 2-3 फरवरी को रात के करीब 2.30 बजे बीएसएफ के सैनिकों ने पाकिस्तानी ड्रोन को धराशाई कर दिया था। दरअसल, यह ड्रोन अमृतसर सेक्टर के खास रियर कक्कड़ सीमा चौकी क्षेत्र में घुसने की हिमाकत किया था।
बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, इस ड्रोन को बॉर्डर फेंस और जीरो लाइन के बीचों-बीच जवानों ने बरामद किया है। इस दौरान इसमें से पीली पॉलीथिन में एक लिपटा हुआ प्रबंधित सामग्री का एक पैकेट भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक, इस ड्रोन में करीब 5 किलो वजन के आस पास का पैकेट है। लोगों को इसमें हेरोइन होने की आशंका थी। वहीं बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें इस पैकेट पर टूटी फूटी अंग्रेजी में ट्रांसलेशन के साथ चाइनीज लेबल भी लगा मिला था। जांच एजेंसी का दावा है कि ड्रोन को शायद असेंबल किया गया है।
वहीं आपको बता दें कि बीते 1 फरवरी को को भी बीएसएफ ने 2.6 किलोग्राम की तादात में नशीला पदार्थ जब्त किया गया था। बीएसएफ के बड़े अधिकारियों का मानना है कि नशीले पदार्थ को सीमा पर एक ड्रोन के जरिए गिराने जाने की आशंका है।