18 साल की लड़की ने बनाया 60 साल के बुजुर्ग को बॉयफ्रेंड, आलोचना पर कीशा बोलीं- लोग इस रिलेशनशिप से जलते हैं

18 साल की लड़की ने बनाया 60 साल के बुजुर्ग को बॉयफ्रेंड- प्यार में कोई उम्र नहीं होती। आज इन…

18 साल की लड़की ने बनाया 60 साल के बुजुर्ग को बॉयफ्रेंड- प्यार में कोई उम्र नहीं होती। आज इन कपल ने यह साबित कर दिया है, क्योंकि इस कपल की उम्र में 42 साल का फासला है। इसके बावजूद भी इनका दावा है कि ये अपने रिलेशनशिप में बहुत खुश हैं। इस लड़की की उम्र महज 18 साल है, जबकि उसका बॉयफ्रेंड 60 साल का बुजुर्ग है। जहां लोग खुद से 5 साल बड़े शख्स को डेट करने से पहले चार बार सोचते हैं, लेकिन वहीं इन कपल के बीच उम्र में इससे भी कई ज्यादा गुना फासला है। इस लड़की का नाम कीशा लुइस हैं और वह कहती है कि लोग उसके रिलेशनशिप से बहुत जलते हैं, इसलिए लोग आलोचना करते हैं।

18 साल की लड़की ने बनाया 60 साल के बुजुर्ग को बॉयफ्रेंड

इन्फ्लुएंसर और फिटनेस एक्सपर्ट हैं कीशा लुइस

कीशा लुइस एक इन्फ्लुएंसर और फिटनेस एक्सपर्ट हैं और उनके बॉयफ्रेंड का नाम दिमित्रियास है। दोनों ही कपल साथ में जिम में एक्सरसाइज करते हैं और साथ ही रोमांटिक वीडियो को भी शेयर करते हैं। दोनों को ही फिटनेस से काफी प्यार है। इन्होंने 2022 की शुरुआत में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, लेकिन कीशा और दिमित्रियास के रिश्ते को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाते हैं और कुछ लोग कहते हैं कि इनका रिश्ता ही गलत है।

एक यूजर ने कीशा को कहा- गोल्ड डिगर

18 साल की लड़की ने बनाया 60 साल के बुजुर्ग को बॉयफ्रेंड- एक यूजर ने कपल के वीडियो पर कमेंट करते हुए कीशा को ‘गोल्ड डिगर’ कहा। एक अन्य यूजर ने कहा- ये यह सही है कि पैसा खुशी लेकर आता है। लोगों के इस तरह कमेंट्स को देखने के बाद दिमित्रियास ने लोगों को जवाब देते हुए कि लोग उनके और कीशा के रिलेशनशिप से जलते हैं। एक यूजर ने कहा कि दिमित्रियास को जेल में डाल देना चाहिए। इसके जवाब में कीशा ने लिखा कि हम जो कर रहे हैं, वो गैर कानूनी नहीं है। अगर वो गैर कानूनी होता, तो फिर चिंता की बात होती। कीशा ने कहा- मैं इनकी बेटी की दोस्त नहीं हूं, हम बस मिले। आपको इसमें क्या दिक्कत है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *