जोशीमठ के बाद अब उत्तरकाशी में खतरा, मस्तड़ी गांव के 30 घरों में आईं दरारें

उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। इसके चलते उत्तरकाशी जिले के मस्तड़ी गांव में भूस्खलन के कारण गांव के कई…

उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। इसके चलते उत्तरकाशी जिले के मस्तड़ी गांव में भूस्खलन के कारण गांव के कई घरों में दरारें देखी जा रही है। भूस्खलन और उसके बाद उनके घरों में दरारें आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वहीं कई इलाकों में भूस्खलन की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है।

After Joshimath, there is danger in Uttarkashi, 30 houses in Mastadi village have cracks

उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। मानसून की शुरुआत के बाद से ही उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके चलते उत्तरकाशी जिले के मस्तड़ी गांव में भूस्खलन के कारण गांव के कई घरों में दरारें देखी जा रही है। भूस्खलन और उसके बाद उनके घरों में दरारें आने से ग्रामीणों में दहशत है।

दरारों के कारण पूरे इलाके में डर का माहौल

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में मस्तड़ी गांव के करीब 30 घरों में दरारें आ गई है। मकानों में आई दरारों से लोग चिंतित हैं और प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपाय करने की मांग कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले के मस्तड़ी गांव में दरारें आने से पूरे इलाके में डर का माहौल है। मस्तड़ी गांव के मंत्री सत्यनारायण सेमवाल ने कहा कि गांव में कई घरों में दरारें आ गई हैं, जो चिंता का विषय है। हमें चिंता है कि भविष्य में क्या होगा, अगर दरारों के कारण जोखिम बढ़ गया तो लोग कैसे रहेंगे?

Related post

उत्तरकाशी में भारी बारिश से यातायात बाधित, 40 गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित, 50 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त

उत्तरकाशी में भारी बारिश से यातायात बाधित, 40 गांवों…

देशभर में बारिश की आफत ने कहर बरपाया है। गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्य जलमग्न हो गए हैं। उधर, उत्तराखंड में…

जोशीमठ के बाद अब डोडा में भी दीवारों पर…

जम्मू कश्मीर के डोडा में भी उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे स्थिति सामने आई है। भूधंसाव के चलते डोडा स्थित नई बस्ती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *