- मनोरंजन
- July 20, 2023
- No Comment
- 1 minute read
जूनियर एनटीआर के बाद अब ‘वॉर 2’ में अभिनय करती नजर आएंगी कियारा, फैंस को ऐसे मिला हिंट
‘वॉर 2’ को लेकर लोगों की अटकलें बढ़ती जा रही है। फिल्म की पहली किस्त ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार…
‘वॉर 2’ को लेकर लोगों की अटकलें बढ़ती जा रही है। फिल्म की पहली किस्त ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया था। सिद्धार्थ आनंद की निर्मित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन अभिनय करते नजर आए थे। वहीं फीमेल एक्टर लीड रोल में वाणी कपूर नजर आईं थी। अब ऐसी खबर मिली है कि ‘वॉर 2’ में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर की भी एंट्री होने वाली है। साथ ही हाल में ये भी खबर मिली थी कि इसमें बॉलीवुड की अदाकारा कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है। हालांकि एक्ट्रेस ने अब जाकर इस पर कुछ खुलकर बताया है।
फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा माना जा रहा है कि कियारा आडवाणी के खाते में फिल्म ‘वॉर 2’ आ गई है। एक्ट्रेस हाल में एक फिल्मी इवेंट में बीच शिरकत करती नजर आई थी तो इस दौरान इनसे ‘वॉर 2’ के बारे में सवाल किया गया। इस पर एक्ट्रेस मुस्कुरा कर चुप रहना जरूरी समझा। उन्होंने आगे कहा कि प्रोडक्शन हाउस द्वारा ऑफिशियल घोषणा किए जाने तक वो इस बारे में नहीं कुछ कह सकती। हालांकि उनके इस बयान से फैंस को कहीं ना कहीं हिंट मिल गया है, जो कि उनके लिए एक अच्छी खबर है।
सिद्धार्थ के अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट
सिद्धार्थ आनंद के वर्क फ्रंट का जिक्र करें तो मौजूदा समय में सिद्धार्थ आनंद ‘फाइटर’ पर काम कर रहे हैं। जो कि जनवरी 2024 में रिलीज होने को है। वहीं इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि निर्देशक ‘वॉर 2′ पर काम शुरू कर सकते हैं। उनके पास अभी’ टाइगर वर्सेज पठान’ फिल्मी प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में है। आपको मालूम होगा कि सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ में ऋतिक और अनिल कपूर के साथ दीपिका पादुकोण भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
कियारा के मौजूदा फिल्मी प्रोजेक्ट
कियारा के हाल के फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो उनकी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ हाल में ही रिलीज हुई है और ये बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी कर रही है।