- ख़बरें
- July 3, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बगावत के बाद अब नई शुरू जंग, अजित पवार और 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के पहले ही हड़कंप तब मच गया जब अजित पवार ने 18 विधायकों के साथ शिंदे…
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के पहले ही हड़कंप तब मच गया जब अजित पवार ने 18 विधायकों के साथ शिंदे सरकार का हाथ पकड़ लिया। रविवार को अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली और उनके अर्थ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली। अजित पवार के इस निर्णय से एनसीपी और शरद पवार को झटका लग गया। ऐसे में आहत हुए शरद पवार ने एनसीपी के अजीत पवार और उनके 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर कर दी।
योग्यता याचिका दायर
महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए यह बताया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद के शपथ लेने वाले अजित पवार और उनके 8 विधायकों के खिलाफ और योग्यता याचिका दायर की गई है। उन्होंने यह याचिका स्पीकर को भेजी है। साथ ही भारत के चुनाव आयोग को ईमेल भेजा गया है।
शरद पवार को बहुत बड़ा झटका
शरद पवार द्वारा स्थापित की गई पार्टी को अब विभाजन का सामना करना पड़ रहा है। उनके भतीजे अजीत पवार पार्टी से अलग हो गए और डिप्टी सीएम के तौर पर शिवसेना भाजप सरकार में जुड़ गए हैं। अजित पवार के साथ शरद पवार के नजदीकी माने जाने वाले छगन भुजबल और दिलीप वलसे भी पार्टी से अलग हो गए हैं। जिससे शरद पवार को बहुत बड़ा झटका लग गया है।