‘आदिपुरुष’ के विवाद के बाद टीवी पर होगी ‘रामायण’ की वापसी, जानें कहां देख सकेंगे लोकप्रिय सीरियल

इस साल की सबसे महंगी और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ लोगों को खुश करने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म हिट…

इस साल की सबसे महंगी और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ लोगों को खुश करने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म हिट होने की बात तो दूर है, लेकिन फिल्म रिलीज होने के एक के बाद एक विवाद शुरू हो गया। ‘आदिपुरुष’ फिल्म के विवाद के चलते रामानंद सागर की ‘रामायण’ सीरियल फिर से चर्चा में आ गई है। यह रामायण फिर से ट्रेंड में आने के बाद रामायण सीरियल को फिर से प्रसारित करने का निर्णय लिया गया है।

After the controversy of 'Adipurush', 'Ramayana' will return on TV, know where you can watch the popular serial

बरसों पहले दूरदर्शन पर रिलीज हुई रामानंद सागर की रामायण आज भी लोगों के लिए खास है, जिसके चलते रामायण सीरियल का प्रसारण फिर से शुरू किया जाएगा। इससे पहले जब कोरोना को लेकर लॉकडाउन हुआ था, तब भी इस सीरियल का प्रसारण किया गया था।

रामायण का रीटेलीकास्ट

1987-88 में दूरदर्शन चैनल पर ‘रामायण’ सीरियल पहली बार प्रसारित हुआ था। सीरियल का क्रेज इस कदर छाया था कि रामायण सीरियल में काम करने वाला हर कलाकार रातों-रात फेमस हो गए थे। आलम ऐसा था कि रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को सच में लोग सीता और राम समझ कर प्रणाम करने लगे थे। इस सीरियल में हर कलाकार ने अपने पत्र को बखूबी निभाया जिसे आज तक लोग भूल नहीं पाए।

रामानंद सागर की रामायण को रीटेलीकास्ट करने की मांग इसलिए भी बढ़ गई है कि लोगों को ‘आदिपुरुष’ फिल्म में रामायण का चित्रण जिस तरह से किया गया है, वह बिल्कुल पसंद नहीं आया। ऐसे में रामायण सीरियल को शेमारू टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। निर्माताओं के अनुसार 3 जुलाई से हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण होगा।

फ्री है शेमारू टीवी

रामायण सीरियल देखने को उत्सुक लोगों के लिए खास बात यह भी है कि शेमारू टीवी फ्री टू एयर चैनल है। जिसके लिए किसी भी तरह का शुल्क देना नहीं पड़ेगा। लोग घर बैठे फ्री में फिर से रामायण को परिवार संघ देख सकते हैं। शेमारू टीवी एयरटेल, टाटा स्काई, वीडियोकॉन, डेन, डीडी, डिश टीवी सभी d2h में उपलब्ध है।

Related post

‘रामायण’ के राम एक बार फिर से धार्मिक किरदार निभाते दिखेंगे, इस भगवान का किरदार निभाएंगे

‘रामायण’ के राम एक बार फिर से धार्मिक किरदार…

रामानंद सागर के लोकप्रिय शो ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भला कौन नहीं जानता है?…
‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट, कहा- बिना शर्त माफी मांगते हैं

‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट, कहा-…

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई और उसके साथ ही विवाद में घिर गई। इस फिल्म का इंतजार पिछले…
आदिपुरुष फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, आठवें दिन पर सबसे कम कलेक्शन

आदिपुरुष फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, आठवें…

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में पिछले हफ्ते रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के पहले 8 दिन में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *