एयरलाइंस कंपनियां हो गईं लापरवाह! DGCA ने 2023 में 542 शिकायतों पर की कार्रवाई

एयरलाइंस कंपनियां हो गईं लापरवाह– नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने वर्ष 2023 में नियमों के उल्लंघन की 542 शिकायतों पर…

एयरलाइंस कंपनियां हो गईं लापरवाह– नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने वर्ष 2023 में नियमों के उल्लंघन की 542 शिकायतों पर कार्रवाई की है। सबसे अहम बात यह है कि साल 2022 में 305 शिकायतें दर्ज की गईं, जबकि 2023 में सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आना एयरलाइन कंपनियों की ओर से बढ़ी लापरवाही को दर्शाता है।

एयरलाइंस कंपनियां हो गईं लापरवाह

एयरलाइन उद्योग में सुरक्षा नियम सर्वोपरि

डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन उद्योग में सुरक्षा नियम सर्वोपरि हैं और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से डीजीसीए ने 2022 में 305 शिकायतों के मुकाबले 2023 में कुल 542 शिकायतों पर कार्रवाई की है। डीजीसीए ने कहा कि अधिक कड़ी सुरक्षा बनाने के उद्देश्य से एयरलाइंस, एयरोड्रोम, ऑपरेटरों, संस्थानों और कर्मचारियों की निगरानी तेज कर दी गई है।

2023 में 542 शिकायतों पर कार्रवाई

एयरलाइंस कंपनियां हो गईं लापरवाह- उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों, एयरलाइंस और अन्य ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि 2023 में कुल 542 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि डीजीसीए द्वारा 2023 में की गई प्रमुख कार्रवाइयों में नियमों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया के अनुमोदित प्रशिक्षण संस्थान को निलंबित करना, एयरएशिया, इंडिगो और स्पाइसजेट पर आर्थिक दंड लगाना शामिल है। साथ ही दोषी पायलटों और केबिन क्रू सदस्यों, एटीसीओ, हवाईअड्डा प्रबंधकों आदि के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

क्या है डीजीसीए

DGCA का मतलब होता है। Directorate General of Civil Aviation, जिसको हिंदी में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय कहते हैं। DGCA अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के साथ सभी विनियामक कार्यों का समन्वय भी करता है। DGCA की मूल कंपनी नागरिक उड्डयन मंत्रालय है। DGCA नागरिक हवाई नियमों और हवाई सुरक्षा के लिए भारत से हवाई परिवहन सेवाओं के नियमन के लिए जिम्मेदार है। DGCA की सब्सिडियरी कंपनी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *