अक्षय कुमार ‘ओएमजी 2’ में जादू चला पाएंगे पुराना जादू, जानिए क्या कहता है टीजर का रिव्यू

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट मिल…

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट मिल रही है। वहीं बीते मंगलवार को ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसे देखकर तो यही कहा जा सकता है मेकर्स एक बार फिर से अपना पुराना जादू चलाने में कामयाब साबित हुए हैं।

Akshay Kumar will be able to play magic in 'OMG 2', know what the teaser review says

हालांकि टीजर से फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा पाना कुछ चुनौतीपूर्ण है, लेकिन टीजर वीडियो को देखने के बाद दो चीजें तो एकदम साफ हो जाती है कि ये पिछली कहानी जहां एक नास्तिक इंसान के इर्द गिर्द घूमती थी। वहीं ये कहानी इसके ठीक उल्टा एक आस्तिक इंसान के बारे में है।

ये रही फिल्म की कहानी

फिल्म के टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि कांति शरण एक बेहद धार्मिक किस्म का व्यक्ति है। वो रोजमर्रा की जिंदगी में ईश्वर की आराधना करता है। उसे इस बात का जरा भी एहसास नहीं है कि चुपचाप ही सही लेकिन महादेव उस पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं। अक्षय कुमार महादेव के किरदार में बेहद कमाल के नजर आ रहे हैं। बता दें कि पार्ट वन के जैसे इस पार्ट में भी भगवान कलयुग में भी अपने भक्तों के बीच मौजूद हैं और उनकी हर प्रार्थना सुनी जा रही है।

कांति शरण मुदकर की कहानी बयां होगी

बता दें कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी कांति शरण मुकद्दर का किरदार निभाएंगे। जो कि कोर्ट में एक छोटी सी नौकरी करते हैं। आपको याद होगा कि पिछली बार अक्षय ने कृष्ण का किरदार फिल्म में निभाया था। वहीं इस बार वो महादेव का किरदार निभाते नजर आएंगे और पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में परेश रावल को रिप्लेस किया है। टीजर वीडियो में ज्यादा डायलॉग तो सुनने में को नहीं मिला, लेकिन फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए इसमें काफी कुछ मौजूद था।

प्रभावी है टीजर

फैंस टीजर वीडियो को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं। इसका हर एक सीन काफी आकर्षक था, फिर वो चाहे रेलवे स्टेशन पर महादेव का इंसान के रूप में पानी के नीचे नहाना नहाने वाला हो या फिर पीछे बैकग्राउंड में उनके सिर के ऊपर एक चंद्रमा का नजर आने वाला की। इन सब के अलावा घर से निकलने पर उनके पीछे पीछे नंदी बाबा का चलना हो। वहीं नदी से निकलने के बाद अपने भक्तों पर उनका गंगाजल का छिड़कने वाला दृश्य ही क्यों न हो। आपको बता दें कि इस टीजर को पब्लिक रिस्पांस काफी अच्छा मिला है। सोशल मीडिया पर ये बेहद कम समय में ट्रेंड करने लगा।

Related post

अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर ने बताया कब रिलीज हो रही है उनकी फिल्म

अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर ने…

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2’ आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर मौजूदा समय…
सीमा हैदर के वकील ने अक्षय कुमार को बताया केनेडियन, अदनान सामी को लेकर दिया यह तर्क

सीमा हैदर के वकील ने अक्षय कुमार को बताया…

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ जब से भारत आई है, तब से देश में भूचाल…
11 अगस्त को तीन सुपरहिट फिल्मों की होगी काटें की टक्कर, एक ही दिन में दस्तक देगी ये बड़ी फिल्में

11 अगस्त को तीन सुपरहिट फिल्मों की होगी काटें…

11 अगस्त 2023 का दिन दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक साबित हो सकता है। इस दिन सिनेमाघरों में एक-दो नहीं बल्कि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *