- अंतरराष्ट्रीय
- June 23, 2023
- No Comment
- 1 minute read
टाइटन पनडुब्बी पर सवार सभी 5 लोगों की मौत, 4 दिन से लापता पनडुब्बी का मिला मलबा
टाइटेनिक का मलबा देखने टाइटन पनडुब्बी पर सवार होकर निकले 5 लोगों की मौत हो गई है। इस बात की…
टाइटेनिक का मलबा देखने टाइटन पनडुब्बी पर सवार होकर निकले 5 लोगों की मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी ओशनगेट ने की है। कंपनी ने पुष्टि की है कि पनडुब्बी में सवार सभी लोग गहरे समंदर में गए थे जहां उनसे संपर्क टूट गया था। यह सफर 18 जून को शुरू हुआ था लेकिन शुरुआती 2 घंटे में ही पनडुब्बी से संपर्क टूट गया। जिसके बाद से पनडुब्बी के साथ सभी लोगों की तलाश जारी थी।

सर्च टीम को टाइटेनिक जहाज के मलबे के पास ही लापता पनडुब्बी का मलबा मिला है। इस मलबे की खोज एक मानवरहित रोबोट ने की है। पनडुब्बी का मलबा मिलने के बाद विशेषज्ञों की टीम आगे की जांच में जुट गई है।
बता दें कि टाइटन पनडुब्बी पर सवार 5 लोग दुनिया के जाने-माने अरबपती थे। जिसमें से एक ओशनगेट कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश थे। उनके अलावा शहजादा दाऊद, सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट पनडुब्बी पर सवार थे ।
18 जून को यह सभी लोग अमेरिकी कंपनी ओशनगेट की पनडुब्बी में सवार होकर टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे पानी में उतरे थे। टाइटैनिक के मलबे तक पहुंचने और वहां घूम कर वापस आने का सफर 8 घंटों का होता है। लेकिन यह पनडुब्बी शुरुआती 2 घंटे में ही संपर्क हो चुकी थी।
लापता होने के बाद से पनडुब्बी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा था। पनडुब्बी को ढूंढना टीम के लिए आसान नहीं था। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस बचाओ अभियान में काफी मुश्किलें आए। सबसे ज्यादा मुश्किल बात थी पानी के अंदर की विजिबिलिटी। पानी में ज्यादा दूर तक रोशनी नहीं पहुंच पा रही थी और पनडुब्बी 3 किलोमीटर से भी नीचे थी। सारी कोशिशों के बावजूद पनडुब्बी में सवार लोगों की जान बच नहीं पाई। और कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि पनडुब्बी में सवार 5 लोगों की मौत हो चुकी है।