अमरनाथ यात्रा आज भी स्थगित, मौसम खराब होने की वजह से हजारों तीर्थयात्री बीच रास्ते फंसे

लगातार हो रही बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार से खराब मौसम होने…

लगातार हो रही बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार से खराब मौसम होने के कारण यात्रा को रोक दिया गया था। भूस्खलन और बारिश की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया था। ऐसे में छह हजार के करीब यात्री रामबन में फंसे हुए हैं। दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे बंद होने की वजह से उधमपुर हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई है।

अमरनाथ यात्रा स्थगित होने की वजह से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया था कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी यात्रा पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया था कि वह चिंता ना करें और अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करके बताया था कि वह भी व्यक्तिगत रूप से अमरनाथ श्राइन बोर्ड के संपर्क में है। साथी वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि गुरुवार रात से जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा अमरनाथ गुफा मंदिर के आसपास भी कई इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई थी। जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

मौसम खराब होने की वजह से पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गो से यात्रा को रोक दिया गया है। अचानक यात्रा रुक जाने की वजह से जम्मू क्षेत्र में 15000 तीर्थयात्री फस गए हैं। रविवार को भी यहां पर रुक-रुक कर बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

Related post

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश, कराची के अस्पताल में भर्ती; D-कंपनी में मचा हड़कंप

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की…

दुनिया का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है।…
जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *