Apple ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Macbook Air M2, जाने इसकी खूबियां और क्या है कीमत

Apple कंपनी ने नया Macbook Air M2 लॉन्च किया है । कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला…

Apple कंपनी ने नया Macbook Air M2 लॉन्च किया है । कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है और इसकी साइज 11.5 एमएम है । Apple Macbook Air M2 15.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है यह स्क्रीन रेटिना स्किन है । इसमें m2 चिप दी गई है चौकी इंटेल बेस्ट मैकबुक एयर के मुकाबले 12 गुना स्पीड देती है।

Apple launched the world's thinnest laptop Macbook Air M2, know its features and price

दुनिया के सबसे पतले लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 1080p कैमरा, अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए 6 स्पीकर दिए गए हैं । इस लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 18 घंटे तक यूज किया जा सकता है, यानी कि इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे की है ।

Apple Macbook Air M2 में high-resolution लिक्विड रेटीना डिस्पले दिया गया है, जिससे यूजर्स को कंटेंट अच्छी तरह से देखने में मदद मिलेगी। एप्पल के लैपटॉप की खास बात यह है कि Macbook Air M2 सॉलि़ड और टिकाऊ है। मैकबुक एयर मैन 2 थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए हैं जिससे मैगसेएफ चार्जिंग और एसेसरी कनेक्ट आसानी से कर सकते हैं। यूज़र को इसमें सिक्स के तक एक्सटर्नल डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

अब बात करें एप्पल के नए Macbook Air M2 लैपटॉप की कीमत की तो इस लैपटॉप की कीमत 1299 डॉलर यानी कि ₹100000 से ज्यादा है। इस नया लैपटॉप के लॉन्च के साथ ही एप्पल ने अपने दूसरे लैपटॉप की कीमतों में बदलाव किए हैं। जैसा कि 13 इंच के मैकबुक एयर m1 की कीमत 999 डॉलर यानी कि ₹82000 है। इसके अलावा 13 इंच km2 चिप वाले मैकबुक एयर की कीमत 1099 डॉलर यानी कि करीब 90700 है।

Related post

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश, कराची के अस्पताल में भर्ती; D-कंपनी में मचा हड़कंप

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की…

दुनिया का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है।…
जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *