- टैकनोलजी
- June 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Apple ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Macbook Air M2, जाने इसकी खूबियां और क्या है कीमत
Apple कंपनी ने नया Macbook Air M2 लॉन्च किया है । कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला…
Apple कंपनी ने नया Macbook Air M2 लॉन्च किया है । कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है और इसकी साइज 11.5 एमएम है । Apple Macbook Air M2 15.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है यह स्क्रीन रेटिना स्किन है । इसमें m2 चिप दी गई है चौकी इंटेल बेस्ट मैकबुक एयर के मुकाबले 12 गुना स्पीड देती है।
दुनिया के सबसे पतले लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 1080p कैमरा, अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए 6 स्पीकर दिए गए हैं । इस लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 18 घंटे तक यूज किया जा सकता है, यानी कि इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे की है ।
Apple Macbook Air M2 में high-resolution लिक्विड रेटीना डिस्पले दिया गया है, जिससे यूजर्स को कंटेंट अच्छी तरह से देखने में मदद मिलेगी। एप्पल के लैपटॉप की खास बात यह है कि Macbook Air M2 सॉलि़ड और टिकाऊ है। मैकबुक एयर मैन 2 थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए हैं जिससे मैगसेएफ चार्जिंग और एसेसरी कनेक्ट आसानी से कर सकते हैं। यूज़र को इसमें सिक्स के तक एक्सटर्नल डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
अब बात करें एप्पल के नए Macbook Air M2 लैपटॉप की कीमत की तो इस लैपटॉप की कीमत 1299 डॉलर यानी कि ₹100000 से ज्यादा है। इस नया लैपटॉप के लॉन्च के साथ ही एप्पल ने अपने दूसरे लैपटॉप की कीमतों में बदलाव किए हैं। जैसा कि 13 इंच के मैकबुक एयर m1 की कीमत 999 डॉलर यानी कि ₹82000 है। इसके अलावा 13 इंच km2 चिप वाले मैकबुक एयर की कीमत 1099 डॉलर यानी कि करीब 90700 है।