बड़े स्तर पर विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी में इंडियन एयरलाइंस, जानें क्या है इनकी योजना

बड़े स्तर पर विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी में इंडियन एयरलाइंस, जानें क्या है इनकी योजना एयरलाइंस इंडिगो की…

बड़े स्तर पर विमानों का ऑर्डर देने की तैयारी में इंडियन एयरलाइंस, जानें क्या है इनकी योजना

एयरलाइंस इंडिगो की गिनती देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस में होती है। वहीं इसके सीईओ पीटर अल्बर्ट का कहना है कि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीयकरण पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इसके अंतर्गत मध्य एशियाई देशों के लिए हवाई यात्रा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। ये लोगों को काफी फायदेमंद साबित होगी। वहीं, एयर इंडिया की तरफ से लोगों के लिए अच्छी खबर है। इसने एअरबस और बोइंग को 840 विमानों का ऑर्डर दे दिया है। वहीं अब भारत की अन्य विमानन कंपनियां भी आने वाले 24 महीनों में 12 सौ से अधिक विमान खरीदने की फिराक में है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका श्रीगणेश इंडिगो की तरफ से बड़े तादात में ऑर्डर से होगा। दावे के मुताबिक, फ्लीट में आए बदलाव और वृद्धि पर गौर करते हुए माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो सालों में भारत की ज्यादातर एयरलाइन बड़ी तादात में विमान खरीदने के लिए आर्डर देगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो कोरोना से पहले 300 विमानों के बड़े ऑर्डर देने की योजना में था, लेकिन कोविड के चलते इसे टाल दिया गया था। लेकिन मौजूदा समय में कंपनी की तरफ से पहले से कहीं अधिक बड़ा ऑर्डर देने की संभावना जताई जा रही है, जिसके मुताबिक ये आर्डर 500 विमानों के आस-पास हो सकता है।

मध्य एशियाई देशों में शुरू होगी उड़ान

इसी कड़ी में एयरलाइंस इंडिगो के मौजूदा सीईओ पीटर एल्बर्स का कहना है कि वो अंतरराष्ट्रीयकरण पर बल केंद्रित कर रहे है। इसी के अंतर्गत एयरलाइंस कंपनी नैरोबी, जकार्ता समेत कुछ मध्य एशियाई देशों के लिए उड़ान शुरू करने की दिशा में काम कर रही है। इंडिगो की तरफ से बढ़ाए गए इस कदम से भारत की उन्नति में काफी इजाफा होगा।

Related post

इंडिगो की बड़ी डील: एविएशन सेक्टर का सबसे बड़ा ऑर्डर, एयर इंडिया को पछाड़ 500 हवाई जहाज खरीदेगा

इंडिगो की बड़ी डील: एविएशन सेक्टर का सबसे बड़ा…

भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने देश में सबसे बड़ा ऑर्डर देकर इतिहास रच दिया है। कंपनी ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *