- ख़बरें
- June 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
भोपाल: सतपुड़ा भवन की आग 14 घंटे बाद बुझी, 3 मंत्रालयों के दस्तावेज हुए खाक, सेना को संभालना पड़ा मोर्चा
भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी आग को 14 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद काबू में कर…
भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी आग को 14 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद काबू में कर लिया गया है। आग को बुझाने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा। आग को बुझने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है, फिलहाल कहीं से भी आग दिख नहीं रही। इस ऑपरेशन को करने में सेना सहित सभी एजेंसी की मदद लेनी पड़ी। भोपाल के सतपुड़ा भवन में 3 मंत्रालयों की ऑफिस है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन सामने आया है कि 3 मंत्रालयों के दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। 14 घंटे की मेहनत के बाद भी सतपुड़ा भवन में से धुआं निकल रहा है। इसलिए सेना और फायर ब्रिगेड की टीमें भवन के अंदर जाकर सबसे पहले जांच करेगी।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने बताया था कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट हुई और उसके बाद ऐसी ब्लास्ट होने के कारण आग लग गई। कुछ ही देर में आग इतनी बढ़ गई कि आग को बुझाने के लिए सेना सहित एजेंसियों की मदद लेनी पड़ी और 14 घंटे के बाद आग काबू हुई।