कनाडाई नागरिक ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का किया विरोध, सरेआम अपशब्दों का किया इस्तेमाल

इस समय भारत-कनाडा के रिश्ते तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे लेकर कनाडा के…

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

इस समय भारत-कनाडा के रिश्ते तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं कनाडा में भी जस्टिन ट्रूडो के विरोध में स्वर बुलंद हो रहे हैं। इन दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कनाडाई नागरिक गुस्से में जस्टिन ट्रूडो का विरोध करता हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो में जस्टिन ट्रूडो को कनाडाई नागरिक काफी भला बुरा कहते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में ट्रूडो इंतजार कर रहे लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए एवं भीड़ में मौजूद एक बच्चे से भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं। थोड़ी ही देर बाद दूसरी तरफ खड़े लोगों का अभिवादन करने के लिए जैसे ही ट्रूडो आगे बढते हैं, तभी एक व्यक्ति ट्रूडो के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है।

अपशब्द इस्तेमाल करने की क्या है वजह

शायद जस्टिन ट्रूडो को उम्मीद नहीं थी कि उनके बारे में कोई ऐसी भाषा का भी इस्तेमाल कर सकता है। वे काफी हैरान दिखाई दे रहे थे। जस्टिन ट्रूडो इसके बाद कड़ी प्रतिक्रिया के पीछे की वजह पूछते है। तो व्यक्ति असंतोष व्यक्त करते हुए कहता है कि इस देश को आपने बर्बाद कर दिया है। जस्टिन ट्रूडो फिर प्रश्न करते हैं कि मैने इस देश को कैसे बर्बाद कर दिया? इस पर उस व्यक्ति ने राष्ट्रीय आवास संकट पर प्रकाश डालते हुए गुस्से में कहा कि क्या कोई घर खरीद सकता है? इसके अलावा उसने कहा कि लोगों से आप कार्बन टैक्स वसूल रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *