- ख़बरें
- July 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बृजभूषण सिंह मामले में कोर्ट ने नाबालिग पहलवान के पिता को भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा था। अब इस मामले में…
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा था। अब इस मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ पोक्सो केस में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने नाबालिग पहलवान के पिता को नोटिस दी है। कोर्ट ने शिकायतकर्ता को एक अगस्त से पहले इस मामले में जवाब देने को कहा है।
पोक्सो कोर्ट में एडिशनल जज ने दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर सुनवाई की थी, जिसमें नाबालिग का पक्ष जानने के बाद कोर्ट इस केस को रद्द करने का फैसला ले सकती है। इसलिए नाबालिग पहलवान के पिता को एक अगस्त कोर्ट में अपना जवाब देने को कहा गया है।
पुलिस को पोक्सो मामले में कोई सबूत नहीं मिला
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान से जुड़े इस मामले में 15 जून को अपनी रिपोर्ट जमा की थी, जिसमें बृजभूषण के खिलाफ जो यौन उत्पीड़न का केस था। उसे रद्द करने का अनुरोध किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि इस मामले में कोई सबूत नहीं मिले। ऊपर से नाबालिग पहलवान के पिता ने बयान भी बदल दिया था। बता दें कि इस मामले में बृजभूषण सिंह से पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है। हर बार उसने खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर दिया था। दूसरी तरफ महिला पहलवान यौन उत्पीड़न का मुद्दा लेकर बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।