मनीष सिसोदिया फिर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए, उनकी अनुपस्थिति में बजट पेश

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुधवार को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू…

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुधवार को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शराब घोटाले में फंसे सिसोदिया को कम से कम 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहना होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को ईडी ने सिसोदिया को फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने अदालत को बताया कि उनकी जांच अब पर्याप्त रूप से पूरी हो चुकी है। इसलिए अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया क्योंकि ईडी ने उनका और रिमांड नहीं मांगा। अगर ईडी को और पूछताछ की जरूरत पड़ी तो वह सिसोदिया को रिमांड पर लेने के लिए रिमांड अर्जी दाखिल कर सकती है।

manish sisodia

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इससे पहले सीबीआई मामले में कोर्ट ने उन्हें 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। यहां पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें 9 मार्च को अपनी हिरासत में ले लिया था।

सिसोदिया की अनुपस्थिति में बजट पेश

बता दें, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा में बुधवार को अपना नौवां बजट पेश किया है। दिल्ली सरकार के इस वर्ष का थीम ‘साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली’ था। दिल्ली में इस साल G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. पिछले नौ साल में पहली बार था कि मनीष सिसोदिया ने बजट पेश नहीं किया। उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश किया था। इस दौरान कैलाश गहलोत भावुक भी हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिसोदिया राम हैं और उनकी जगह मैं भरत की भूमिका निभा रहा हूं।

Related post

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली…

दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को…
मनीष सिसोदिया ने खुद स्वीकार की सबूत वाले दो मोबाइल फोन नष्ट करने की बात, CBI ने दी जानकारी

मनीष सिसोदिया ने खुद स्वीकार की सबूत वाले दो…

सीबीआई ने दिल्ली की राऊज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने खुद स्वीकार किया था कि…
तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट

तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे दिल्ली के पूर्व…

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत और बिगड़ गई है। अब उन्हें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *