• spiritual
  • November 7, 2023
  • No Comment
  • 2 minutes read

30 दिन तक करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, घर में हमेशा रहेगी सुख-समृद्धि

कार्तिक माह में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। तुलसी की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यूं…

तुलसी से जुड़े उपाय

कार्तिक माह में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। तुलसी की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यूं तो तुलसी की पूजा प्रतिदिन की जाती है लेकिन कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है। इस माह में भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं। इसके बाद सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। इस बीच अगर तुलसी से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि बढ़ती रहेगी।

कार्तिक माह में तुलसी के उपाय

– कार्तिक माह में तुलसी के पास दीपक जलाने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस माह में तुलसी के पास दीपक जलाने से घर में धन-संपत्ति बढ़ती है।

-कार्तिक मास में घर में तुलसी का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है। कार्तिक माह में किसी भी गुरुवार को तुलसी का पौधा घर में स्थापित किया जा सकता है।

– कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करना भी शुभ माना जाता है। इस माह में तुलसी विवाह भी किया जाता है और इसे करने से हर मनोकामना पूरी होती है।

– कार्तिक माह में रोज सुबह तुलसी में जल चढ़ाने और शाम को दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

– अगर कार्तिक माह में तुलसी की पूजा की जाए तो इसका विशेष फल प्राप्त होता है। खासकर हर मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में तुलसी को जल चढ़ाने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

तुलसी पूजा के दौरान इस बात का ध्यान रखें

– कार्तिक माह में भगवान विष्णु की पूजा करते समय उसमें तुलसी के पत्ते अवश्य चढ़ाने चाहिए। इसके लिए सुबह के समय तुलसी के पत्ते तोड़ने से दोपहर के समय तुलसी के पत्ते तोड़ने से घर की सुख-शांति खत्म हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह स्नान के बाद ही तुलसी को छूना चाहिए। इसके अलावा रविवार के दिन तुलसी में जल चढ़ाने की भी मनाही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *