शेयर मार्केट में इस वजह से हो रहा है निवेशकों का नुकसान! सेबी चेयरपर्सन ने किया खुलासा

शेयर मार्केट में इस वजह से हो रहा है निवेशकों का नुकसान! सेबी चेयरपर्सन ने किया खुलासा देश में शेयर…

शेयर मार्केट में इस वजह से हो रहा है निवेशकों का नुकसान! सेबी चेयरपर्सन ने किया खुलासा

शेयर मार्केट में इस वजह से हो रहा है निवेशकों का नुकसान! सेबी चेयरपर्सन ने किया खुलासा
देश में शेयर मार्केट निवेशकों की भारी कमी है। सेबी चेयरपर्सन माधवी बुच ने एक कार्यक्रम में बताया कि देश में इस समय काम कर रहे कम से कम 35 फीसदी वित्तीय सलाहकार बाजार नियामक सेबी के पास उपलब्ध नहीं हैं। इसका मतलब है कि हर तीन निवेश सलाहकारों में से एक से अधिक नकली हो सकते हैं। ऐसे सलाहकार सेबी में पंजीकरण नहीं कराया है, जबकि कानून के तहत ऐसा करना अनिवार्य होता है।

बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने कहा कि देश में 35% निवेश सलाहकार अभी भी अपना पंजीकरण नहीं कराया है। वे लोगों को गलत सलाह मुहैया करा रहे हैं। इससे उनका भारी नुकसान हो रहा है। अगर ये सभी पंजीकृत होते तो निवेशकों को सही सलाह दी जाती और संभवतः उन्हें नुकसान उठाना नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि निदेशक की शक्तियां सीमित हैं क्योंकि निवेशकों को रिसर्च इनपुट और सलाह प्रदान करने वाले कई सलाहकारों ने खुद को पंजीकृत कराने के बुनियादी नियमों की अनदेखी की है।

देश को 10 लाख पंजीकृत निवेशकों की जरूरतः सेबी चेयरपर्सन

सेबी चेयरपर्सन की यह टिप्पणी तब आई है, जब शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। इक्विटी ट्रेडिंग में व्यक्तिगत निवेशकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। इसके चलते भारतीय शेयर बाजार ने न सिर्फ उभरते बाजारों में बल्कि एशिया के तमाम देशों की तुलना में लगातार तीसरे साल बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि न केवल पूरे इकोसिस्टम में अधिक निवेश सलाहकार को जोड़ने की जरूरत है, साथ ही इनको सेबी के साथ रजिस्टर किया जाना भी जरूरी है। उन्होने कहा कि भारत में 10 लाख निवेश सलाहकारों की आवश्यकता है लेकिन ये सही सलाहकार होने चाहिए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *