- ख़बरें
- March 3, 2023
- No Comment
- 1 minute read
दुनिया की इस दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी ने भी किया छंटनी का ऐलान, 500 कर्मचारियों को निकाला
दुनिया की इस दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी ने भी किया छंटनी का ऐलान, 500 कर्मचारियों को निकाला मंदी को देखते…
दुनिया की इस दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी ने भी किया छंटनी का ऐलान, 500 कर्मचारियों को निकाला
मंदी को देखते हुए दुनिया भर की बड़ी कंपनियों में छंटनी की प्रक्रिया चल रही है। अब इस लिस्ट में एक और दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स का नाम भी शामिल हो गया है। कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छटनी करने का फैसला किया है।
एक न्यूज एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने यह फैसला अपने खर्चों में कटौती कर ज्यादा बचत करने के लिए लिया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मंगलवार को निकाले गए सभी कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली है। इन उपायों के बाद कम से कम 500 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
इन छंटनी के माध्यम से, कंपनी को दो वर्षों में कम से कम 3 बिलियन डॉलर बचाने की उम्मीद है। जनरल मोटर्स के कर्मचारियों के लिए खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है। कुछ दिन पहले कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मैरी बारा और CFO पॉल जैकबसन ने अपने निवेशकों से कहा था कि कंपनी में फिलहाल छंटनी की कोई योजना नहीं है।
फोर्ड ने भी छंटनी की घोषणा की थी
लेकिन, जनरल मोटर्स के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर्डेन हॉफमैन द्वारा मंगलवार को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि कंपनी अगले दो वर्षों में 2 अरब डॉलर बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन परिस्थितियों में हमें कॉरपोरेट लागत को कम करने के लिए यह कठोर कदम उठाना होगा। जनरल मोटर्स से पहले एक अन्य कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने भी छंटनी की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि वह अगले 3 साल में कंपनी से जुड़े 3,800 लोगों की छंटनी करेगी। कंपनी ने ऐलान किया कि ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देशों से सबसे ज्यादा संख्या में लोगों की छटनी की जाएगी।