- ख़बरें
- June 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में आज दोपहर करीब 1.30 बजे भूकंप के झटके महसूस…
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में आज दोपहर करीब 1.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने ये झटके काफी देर तक महसूस किए। डर की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक भारत या पाकिस्तान के किसी हिस्से से भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र डोडा में जमीनी स्तर से 6 किमी नीचे बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र कारगिल से 158 किमी, हिमाचल प्रदेश के मनाली से 163 किमी दूर था। पाकिस्तान से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है.
लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया और करीब 30 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास नोएडा में काम करने वाले कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भूकंप झटकों को काफी देर तक महसूस किया गया, इस कारण वे अपने-अपने दफ्तर से बाहर आ गए।