- मनोरंजन
- September 9, 2023
- No Comment
- 1 minute read
केबीसी में भले ही आप करोड़ों जीतें, लेकिन आपके हाथ आएगी सिर्फ इतनी ही रकम, देखें डिटेल्स
केबीसी में भले ही आप करोड़ों जीतें, लेकिन आपके हाथ आएगी सिर्फ इतनी ही रकम, देखें डिटेल्स सुपरस्टार अमिताभ बच्चन…

केबीसी में भले ही आप करोड़ों जीतें, लेकिन आपके हाथ आएगी सिर्फ इतनी ही रकम, देखें डिटेल्स
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में हिस्सा लेकर करोड़ों कमाने का सपना हर किसी का होता है। कुछ लोग भाग ले सकते हैं और पुरस्कार राशि भी जीत सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तव में आपको कितनी पुरस्कार राशि मिलती है? जीत पर कितना इनकम टैक्स देना होगा?
पंजाब के रहने वाले जसकरण ने केबीसी के 15वें सीजन में 1 करोड़ रुपये जीते हैं। हालांकि, वह 7 करोड़ के आखिरी सवाल पर अटक गए और उन्होंने 1 करोड़ के साथ गेम खत्म करना बेहतर समझा। लेकिन अगर जसकरण ने 7 करोड़ रुपये जीते होते तो 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि में से कितनी रकम मिलती और उसके बैंक खाते में कितनी रकम होती? कई लोग उस सवाल का जवाब जानने में भी रुचि रखते हैं।
आयकर अधिनियम के अनुसार, हमें पुरस्कार राशि पर भी टैक्स देना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इनामी राशि जीतने वाले के स्लैब के हिसाब से टैक्स लगता है, तो यह गलत है। आयकर विभाग इस पैसे पर किसी स्लैब के बजाय सीधे 30% टैक्स लगाता है। इतना ही नहीं, वसूले गए टैक्स पर 4 फीसदी का सेस भी लगाया जाता है।
जसकरण ने केबीसी में कितने रुपये जीते?
पंजाब के जसकरण सिंह केबीसी के 15वें सीजन के पहले करोड़पति विजेता बने। उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देकर 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता। लेकिन लोगों की दिलचस्पी इस बात में भी है कि 1 करोड़ रुपये में से टैक्स की रकम घटाने के बाद उन्हें कितना पैसा मिलेगा। बता दें कि जसकरण ने 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है, लेकिन ये सारे पैसे उनके हाथ नहीं आने वाले हैं।
कितना टैक्स कटेगा?
इनकम टैक्स नियमों की बात करें तो जसकरण को जीती गई 1 करोड़ की रकम पर 30 फीसदी यानी 30 लाख रुपये चुकाने होंगे। 30 लाख डायरेक्ट टैक्स देना होगा। इतना ही नहीं, आपको पुरस्कार राशि पर भी राहत नहीं मिलती है, लेकिन अगर आपकी जीत 50 लाख रुपये से अधिक है, तो आपको काटे गए टैक्स पर 10 प्रतिशत सरचार्ज भी देना होगा। 1 करोड़ से ऊपर की रकम पर यह सरचार्ज 15 फीसदी रहता है। इस तरह आपको 15 लाख रुपये का सरचार्ज लगेगा। 30 लाख का 10% यानी 3 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा।
इस हिसाब से 7 करोड़ रुपये पर 2 करोड़ 10 लाख रुपये टैक्स के तौर पर चुकाने होंगे। उस 2 करोड़ 10 लाख रुपये पर भी 15 फीसदी सरचार्ज देना होगा यानी 3 लाख 15 हजार और देना होगा। वैसे देखा जाए तो 7 करोड़ जीतने वाले शख्स के हाथ 5 करोड़ भी नहीं लगते।