दुनिया के रईसों की लिस्ट में गौतम अदाणी 15वें नंबर पर पहुंचे, एक दिन में संपत्ति बढकर हुई 12 बिलियन डॉलर

सिर्फ एक हफ्ते में गौतम अदाणी ने 4 पायदान की छलांग लगाई है। अब गौतम अदाणी से ऊपर सिर्फ मुकेश…

गौतम अदाणी

सिर्फ एक हफ्ते में गौतम अदाणी ने 4 पायदान की छलांग लगाई है। अब गौतम अदाणी से ऊपर सिर्फ मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय हैं। 91.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर है।

अब दुनिया के रईसों की लिस्ट में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी 15वें नंबर पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, जिम वॉल्टन को पछाड़ते हुए गौतम अदाणी 15वें पायदान पर आ गए हैं। इंडेक्स के अनुसार, एक दिन में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 12 बिलियन डॉलर का उछाल आया है, जिसके कारण उनकी कुल संपत्ति 82.5 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। बता दें कि, गौतम अदाणी और जिम वॉल्टन की दौलत में मंगलवार तक ज्यादा फर्क नहीं था, दोनों की ही संपत्ति 70 बिलियन डॉलर थी, लेकिन ये फासला बुधवार को काफी बढ़ गया है।

सिर्फ एक हफ्ते में गौतम अदाणी ने 4 पायदान की छलांग लगाई है। अब सिर्फ गौतम अदाणी से ऊपर के पायदान पर मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय हैं। बता दें कि, 91.4 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं।

अदाणी के शेयरों में जोरदार तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बीते हफ्ते से ही जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बीते 6 सेशन में नजर करें तो, 5.6 लाख करोड़ रुपये का अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में इजाफा हो चुका है, इसके साथ ही ग्रुप का कुल मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के भी पार निकल चुका है। यही कारण है कि गौतम अदाणी की संपत्ति में इतना बड़ा उछाल आया है।

25वें पायदान तक फिसल गए थे गौतम अदाणी

गौतम अदाणी इस साल की शुरुआत में दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति थे, लेकिन अदाणी ग्रुप के शेयरों में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जोरदार गिरावट आई और रईसों की लिस्ट में गौतम अदाणी 25वें पायदान तक फिसल गए थे। किन्तु अदाणी ग्रुप के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट का SEBI की जांच पर भरोसा करना और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सच नहीं मानना एक अच्छा संदेश रहा। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में खत्म हो चुकी है और फैसला कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है।

अदाणी पोर्ट्स पर अमेरिका की ओर से लगाए गए कॉर्पोरेट फ्रॉड के आरोपों को बेतुका करार दिया गया, जिससे अदाणी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Related post

दुनिया के 20 सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट में गौतम अदाणी की हुई वापसी, जानें कितना है उनका टोटल नेटवर्थ

दुनिया के 20 सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट में…

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी की नेटवर्थ बढ़कर 66.7 अरब डॉलर हो गई है,। जिसके चलते दुनिया के अमीरों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *