मध्य प्रदेश से आई अच्छी खबर, कूनो नेशनल पार्क में चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म; देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ‘आशा’ ने तीन शावकों को जन्म दिया है। केंद्रीय पर्यावरण…

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ‘आशा’ ने तीन शावकों को जन्म दिया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने वीडियो शेयर किया। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मध्य प्रदेश सरकार के नेतृत्व में शुरू की गई चीता परियोजना के तहत आज कूनो नेशनल पार्क में तीन शावकों का जन्म हुआ है। मैं मध्य प्रदेश के सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं।”

कूनो नेशनल पार्क में चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म

वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट चीता की सफलता का जिक्र करते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें चीते के सभी शावक नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “कूनो नेशनल पार्क ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया है। इन शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है।” उन्होंने प्रोजेक्ट चीता में शामिल सभी विशेषज्ञों, कुनो वन्यजीव के अधिकारियों को बधाई दी।

2022 में हुई थी चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत

कूनो नेशनल पार्क में चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म- बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों को 17 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था और इसी के साथ देश में प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत हुई थी। हालांकि इस दौरान विदेश से लाए गए कई चीतों की मौत हो गई थी। इससे पहले मार्च 2023 में ज्वाला नाम की मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से केवल एक ही जीवित बचा था। इसके बाद चीता प्रोजेक्ट को झटका लगता दिख रहा था।

देश में 14 वयस्क और एक शावक चीता

कूनो नेशनल पार्क में फिलहाल 14 वयस्क और एक शावक चीता हैं। इनमें सात नर चीते हैं जिनके नाम गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक हैं। वहीं सात मादा चीते हैं, जिनके नाम आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा हैं। इनमें से अभी केवल दो चीते ही खुले जंगल में मौजूद हैं, जो भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को दिख सकते हैं। बाकी चीते अभी बड़े बाड़े में ही रखे गए हैं।

Related post

9 चीतों की मौत के बाद संकट में मोदी सरकार का ‘प्रोजेक्ट चीता’, जानिए क्यों?

9 चीतों की मौत के बाद संकट में मोदी…

दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के वन्यजीव विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘प्रोजेक्ट चीता’ पर सवाल उठाए हैं। इन देशों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *