- ख़बरें
- January 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप की दस्तक।
हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप की दस्तक। हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप- फिर एक बार…
हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप की दस्तक।
हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप- फिर एक बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए । दिल्ली और दिल्ली के आसपास के इलाको में भूकंप के झटके गुरुवार की शाम को तकरीबन 8 बजे के आसपास महसूस किए गए। सूत्रो के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश पहाडियो 200 किमी कि गहराई में बताया जा रहा है।
गुरुवार शाम को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 की बताई जा रही है। इस भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, डोडा , उधमपुर, जम्मू-कटडा , और श्रीनगर में भी इसके झटके महसूस किए गए। इसके अलावे पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हालाकि इस भूकंप से कोई भी जनहानि नही हुई है। भूकंप के दौरान लोग घबराकर अपने घर और ओफिस से बाहर निकल गए । दरअसल दिल्ली- एनसीआर सिसमिक झोन में आता है इसलिए भूकंप के लिहाज से खतरनाक माना जाता है।
बता दें कि , इससे पहले भी दिल्ली में नए साल के पहले ही दीन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जब कि यह भूकंप की तीव्रता 3.8 की आंकी गइ थी और दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रो मे झटके के साथ हरियाणा के झज्जर में भी 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया था ।
एक हफ्ते में दो बार दिल्ली के लोगो ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसीके चलते दिल्ली के लोगो में दहशत का माहौल बन गया है ।
पिछले साल दिल्ली में आए 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र नेपाल था । सूत्रो के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले से 90 किमी दूर दक्षिण- पूर्व नेपाल में दर्ज किया गया था । यह भूकंप का प्रभाव दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए।