नेपाल में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 6 लोग की मौत, मलबा बरामद

नेपाल के सोलुखूंबु से काठमांडू जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इसमें पायलट समेत 6 लोग सवार थे,…

नेपाल के सोलुखूंबु से काठमांडू जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इसमें पायलट समेत 6 लोग सवार थे, जिसकी मौत हो गई। हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद हो गया है। सूचना है कि इसमें सवार 5 लोग विदेशी हैं। रविवार सुबह 10:00 बजे इस हेलीकॉप्टर का संपर्क टावर से टूट गया। इसके बाद से ही चॉपर लापता है।

Helicopter crash in Nepal, 6 people including pilot killed, debris recovered

अधिकारियों के मुताबिक, मनाग एयर का हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के आसपास लापता हुआ। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रताप भानु तिवारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही उसका संपर्क टूट गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनांग एयर का हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह संपर्क से बाहर हो गया था और सोलुखुम्बु जिले के लिखुपिके ग्रामीण नगर पालिका के लमजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सभी यात्री एवरेस्ट की यात्रा पर थे

पुलिस अधिकारी के अनुसार ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है। जिस कारण यह हादसा हुआ है। गौरतलब है कि हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर पांच विदेशी पर्यटकों को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की सैर पर ले जा रहा था। इसमें मैक्सिकन यात्री सवार थे।

Related post

नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से 10 किलो सोना गायब, श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया मंदिर

नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से 10 किलो…

नेपाल के काठमांडू स्थित विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर से 10 किलो सोना गायब हो गया है। इस घटना के बाद भारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *