हीरो इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया किया ऑप्टिमा और NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें इसके दमदार फीचर्स

देशी की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक हीरो इलेक्ट्रिक ने बीते बुधवार को ऑप्टिमा CX5.0(डुअल बैटरी),ऑप्टिमा CX2.0( single…

देशी की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक हीरो इलेक्ट्रिक ने बीते बुधवार को ऑप्टिमा CX5.0(डुअल बैटरी),ऑप्टिमा CX2.0( single battery) और NYX CX5.0 (dual battery) इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मार्केट में लांच किया है। इसकी कीमत 85 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपए के बीच रखा गया है। वहीं कंपनी का कहना था कि उसकी खास इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई रेंज मॉडर्न जापानी मोटर स्कूटर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है।

NYX Electric Scooters
शानदार है इसकी बैटरी

बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हाइबरनेटिंग बैटरी टेक्नोलॉजी जैसे शानदार फीचर्स प्रदान किए गए हैं। वहीं कंपनी के मौजूदा सीईओ सोहिंदर गिल का कहना था कि हीरो इलेक्ट्रिक का विविध पोर्टफोलियो ग्राहकों की मोबिलिटी से संबंधित तमाम जरूरतों को पूरा करने में माहिर है। उन्होंने आगे ये भी बताया कि नए स्कूटर को छह लाख से ज्यादा कस्टमर्स से फीडबैक के साथ खासतौर पर डिजाइन किया गया है। स्कूटर में ऐसे खास पावरट्रेन है, जिनको बैटरी की करीब पूरी पावर को स्कूटर्स के लिए उपयोगी एनर्जी में बदलने के लिए उन्नत किया गया है। वहीं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि इस नवीनतम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बेहद रिसर्च एंड डिवेलपमेंट किया गया है।

बड़ी तादात में होंगे मैन्युफैक्चर

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से 10 लाख से अधिक व्हीकल्स को प्रति वर्ष बनाने के लिए तैयार है। हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले वर्ष राजस्थान सरकार के साथ मेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए एग्रीमेंट किया था। इस प्लांट पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। इसकी वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 20 लाख यूनिट्स से अधिक होगी।

तीसरा ग्रीनफील्ड प्लांट होगा

दरअसल, ये प्लांट सलारपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 170 एकड़ जगह में होगा। वहीं इसमें प्रोडक्शन अगले साल के अंत में शुरू होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस प्लांट में बेहद आधुनिक इक्विपमेंट और रोबोटिक्स जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बकायदा इस्तेमाल होगा। वहीं, इसमें सोलर एनर्जी के समान रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज पर खासा बल दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक ये तीसरा ग्रीनफील्ड प्लांट होगा।

पहले की अपेक्षा कम बिकी यूनिट्स

इस प्लांट के जरिए लोगों को बड़ी तादात में रोजगार मिलेगा। वहीं आपको बता दें कि इस साल हीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लगभग 5,861 यूनिट्स बेचने में कामयाब हुई थी। हालांकि ये पिछले साल में कंपनी की बिक्री से काफी पीछे रही पिछले साल खास फरवरी में बिकी यूनिट्स का जिक्र करे तो ये 6,393 यूनिट्स के आसपास थी।

इतनी है मौजूदा हिस्सेदारी

टू-व्हीलर्स में दिलचस्पी रखने वालों को बखूबी पता होगा के मौजूदा समय में देश में टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री के रूप में ई-स्कूटर और ई-बाइक की हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत सामने आई है। हालांकि इसे 2030 तक इजाफा करके करीब 80 प्रतिशत करने की प्लानिंग है। साथ ही आने वाले महीनों में तमाम नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च होने की भी संभावना जताई जा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *