- ख़बरें
- June 30, 2023
- No Comment
- 1 minute read
यूपी के बांदा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार रात एक भयानक हादसा हुआ है। पूरी रफ्तार से आ रही एक कार…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार रात एक भयानक हादसा हुआ है। पूरी रफ्तार से आ रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल भी अस्पताल पहुंचीं और घायलों का हालचाल लिया।
बांदा-कमासिन मार्ग पर हुआ हादसा
यह दर्दनाक हादसा बबेरू थाना क्षेत्र के बांदा-कमासिन मार्ग पर हुआ। गुरुवार देर रात एक कार में आठ लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे। बांदा-कमासिन मार्ग पर उनकी कार सड़क के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन टक्कर के बाद गाड़ी इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि किसी भी घायल को बाहर नहीं निकाला जा सका।
डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से कार का दरवाजा काटकर घायलों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि घायल को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।