पति ने पत्नी की कई चार शादियां, वजह जानकर चौंक जाएंगे

आपने लुटेरी दुल्हनों के किस्से तो सुने ही होंगे, जहां दुल्हन पैसों के लालच में कितने ही लोगों से कुछ…

आपने लुटेरी दुल्हनों के किस्से तो सुने ही होंगे, जहां दुल्हन पैसों के लालच में कितने ही लोगों से कुछ समय के लिए शादी करती हैं और फिर मौका देख कर ससुराल से गहने और पैसे लेकर फरार हो जाती है। हाल ही में राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है लेकिन उसकी शादी पैसों के लालच में उसका पति ही करवाता था।

Husband married his wife four times, you will be shocked to know the reason

आरोपी पति ने अपनी बीवी की शादी एक नहीं बल्कि चार लोगों से करवाई। शादी के बाद दुल्हन अपने असली पति को लाइव लोकेशन भेज देती थी और फिर पैसे और गहने लेकर उसके साथ फुर्र हो जाती थी। लेकिन उसका यह कारनामा ज्यादा दिन नहीं चल सका और पुलिस ने इस आरोपी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया। आइए जानते हैं कैसे दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े।

पुलिस के मुताबिक यह मामला अलवर के बानसूर का है। आरोपी असम का रहने वाला है। यह शख्स अपनी पत्नी को अविवाहित बताता था। उसके बाद उसकी शादी करवा देता है। इसके बाद मौका देख कर कुछ दिन बाद अपनी पत्नी के साथ ससुराल के गहने और पैसे लेकर फरार हो जाता है। इसके बाद दोनों नए शिकार की तलाश करते थे।

दुल्हन 15 दिन बाद ही भागने की फिराक में

इन लोगों ने पहले तीन लोगों को ठग लिया था, लेकिन चौथे शिकार के दौरान इनको पकड़ लिया गया। जानकारी के मुताबिक अलवर के बानसूर के मीणा मोहल्ले में रहने वाले 36 साल के हरिमोहन मीणा की 3 जून को असम की माधूनी निवासी दीप्ति नाथ से शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी में लड़की वालों के कहने पर सभी रस्में कराई गई। शादी में लगभग 8 लाख खर्च हुए, जिसमें से 4 लाख दुल्हन के नाम पर कराए। हरिमोहन मीणा ने बताया कि दुल्हन शादी के 15 दिन बाद ही भागने की फिराक में थी और घर वालों को इस पर कई बार शक भी हुआ।

दीप्ति रुपए और गहने लेकर घर से निकली

उन्होंने बताया कि एक दिन दोपहर को एक कार उनके घर के बाहर आई और ड्राइवर ने हॉर्न दिया। इशारा मिलते ही दीप्ति नाथ घर से दौड़ दौड़ी और कार में बैठ गई। तभी अंदर से मेरा उनका भाई हेमराज बाहर आया और उसको अंदाजा लग चुका था कि दीप्ति भागने वाली है। सभी परिवार के लोगों को हेमराज ने आवाज लगाई और पूरा परिवार बाहर आया और कार के आगे आकर खड़ा हो गए। इसके बाद दीप्ति और कार सवार को पकड़ लिया गया। इसके बाद दोनों को पकड़ कर थाने लेकर आए। पूछताछ में पुलिस को हरिमोहन ने बताया कि दीप्ति घर से रुपए और ज्वेलरी लेकर फरार होने वाली थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *