केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं तो जान लें नया नियम, अब IRCTC से होगी हेलीकॉप्टर की बुकिंग

केदारनाथ की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब हेलीकॉप्टर की बुकिंग IRCTC के माध्यम से होगी। बता…

केदारनाथ की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब हेलीकॉप्टर की बुकिंग IRCTC के माध्यम से होगी। बता दें कि इसके लिए उत्तराखंड सरकार और आईआरसीटीसी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुका है। अब यहां जाने वाले यात्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी से कर सकेंगे। इसके लिए लोगों को यहीं पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बगैर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नही हो सकेंगी। अब तक पवन हंस के माध्यम से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जाती थी।

Kedarnath Helicopter ride

मिली जानकारी के मुताबिक हैलीपेड पर एयरपोर्ट के जैसा सिस्टम होगा। जैसे हैलीपेड पर एंट्री से पहले टिकट का क्यूआर कोड स्कैन होने के बाद बॉर्डिंग पास जारी होगा। इसी कड़ी में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और आईआरसीटीसी के मध्य टिकट बुकिंग के लिए एमओयू साइन हुआ है। बीते बुधवार को सचिवालय में उकाडा के सीईओ सी. रविशंकर और आईआरसीटीसी के मौजूदा महानिदेशक सुनील कुमार ने एमओयू पर अपने हस्ताक्षर किए।

अप्रैल महीने से शुरू होगी बुकिंग

जानकारी के मुताबिक टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अप्रैल के पहले हफ्ते में इसके लिए पोर्टल ओपन करेगा। वहीं 200 टिकट का इमरजेंसी कोटा होगा, लेकिन इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य माना गया है। केदारनाथ के लिए सफर कर रहे लोगों को ये भी पता होना चाहिए कि एक आईडी से एक बार में ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट बुक किए जा सकेंगे। वहीं जो लोग ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि एक आईडी पर ज्यादा से ज्यादा 12 टिकट बुक किए जा सकते है और ये बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी।

6 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

बता दें कि अब तक चार धाम यात्रा के लिए लगभग 6 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू की गई थी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। ऐसी जानकारी मिली है कि उत्तराखंड में बेहद जल्द ही भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ की ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू की जाने की योजना है। इसके लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति तैयारियों में लग गई है। वहीं बेहद जल्द बीकेटीसी का डिजिटलीकरण किया जाना है।

Related post

अगर 10 मिनट से ज्यादा हुए लेट तो कंफर्म टिकट होने के बाद भी नहीं मिलेगी बर्थ, जानें रेलवे का नया नियम

अगर 10 मिनट से ज्यादा हुए लेट तो कंफर्म…

भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। ट्रेन का सफर आरामदायक और किफायती होता है। लाखों लोग…
भारतीय रेलवे ने दी लाखों लोगों को सौगात, जनरल डिब्बे में सफर करने वाले कर सकेंगे 20 रुपये में भरपेट भोजन

भारतीय रेलवे ने दी लाखों लोगों को सौगात, जनरल…

रेलवे विभाग समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए कदम उठाता रहता है। ऐसे में रेलवे विभाग ने हाल ही में…
तीर्थ स्थल पर रिल्स बनाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, जाने क्या कहा

तीर्थ स्थल पर रिल्स बनाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री…

बाबा बागेश्वर यानी कि धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार को लेकर चर्चा में रहते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में अपने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *