- ख़बरें
- August 3, 2023
- No Comment
- 1 minute read
नूंह-मानेसर में बढ़ा इंटरनेट बैन, दो राज्य अलर्ट मोड पर, सीएम मनोहर लाल ने दी प्रतिक्रिया
हरियाणा के नूंह हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बैन की अवधि बढ़ा दी गई है. गुरुग्राम के नूंह, फरीदाबाद, पलवल…
हरियाणा के नूंह हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बैन की अवधि बढ़ा दी गई है. गुरुग्राम के नूंह, फरीदाबाद, पलवल और सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट प्रतिबंध 5 अगस्त की रात तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, गुरुग्राम शहर में इंटरनेट सेवाएं बहाल रहेंगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा राजस्थान में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हरियाणा की सीमा से लगे भरतपुर के चार इलाकों में गुरुवार सुबह तक मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। इसके साथ ही अलवर जिले के 10 और भरतपुर जिले के चार इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस द्वारा जगह-जगह ग्रैंड चेकिंग की जा रही है। पुलिस अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है। अपर आयुक्त ने सभी थानों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों पर तुरंत कार्रवाई होगी। यह जानकारी अपर आयुक्त केशव चौधरी ने दी है। इस तरह हरियाणा के अलावा यूपी और राजस्थान में भी अलर्ट घोषित किया गया है।
विहिप के जुलूस को रोकने के क्रम में हुई हिंसा
बता दें कि सोमवार को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। बाद में हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम और अन्य स्थानों तक फैल गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 को हिरासत में लिया गया है। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा नूंह और आसपास के जिलों में एक दर्जन आरएएफ सहित विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की बीस कंपनियां तैनात की गई है।