- अंतरराष्ट्रीयख़बरें
- August 9, 2023
- No Comment
- 0 minute read
भारत के कफ सिरप को इराक ने किया बैन, WHO ने कहा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
7 अगस्त को भारत में तैयार एक कफ सिरप को इराक ने प्रतिबंधित किया है। इस कफ सिरप को बैन…
7 अगस्त को भारत में तैयार एक कफ सिरप को इराक ने प्रतिबंधित किया है। इस कफ सिरप को बैन करने का कारण क्या है कि उसके लैब टेस्ट में रिजल्ट आया कि कफ सिरप दूषित है और घातक भी है। इस रिपोर्ट के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में बने कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
यह पहली बार नहीं है कि भारत में बने कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया गया हो। बीते 10 महीने में यह पांचवीं बार है जब भारत के कफ सिरप को लेकर डब्ल्यूएचओ ने अलर्ट जारी किया हो
जिस कफ सिरप को इराक ने बना किया है उसे डेबीलाइफ फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया था। इस सिरप को लेकर डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, कफ सिरप में एथेविन ग्लाइकोल और डायथिलीन ग्लाइकोल दोनों केमिकल की मात्रा ज्यादा थी। जो किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। हो का यहां तक कहना है कि इसके इस्तेमाल से व्यक्ति की तबीयत गंभीर रूप से खराब हो सकती है और उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
इस रिपोर्ट के बाद लोगों की चिंता बढ़ चुकी है। बता दे की कफ सिरप को लेकर इराक में जो लैब टेस्ट हुआ था उसमें कफ सिरप को घातक बताया गया जिसके चलते भारत में बने इस कफ सिरप को इराक ने प्रतिबंधित कर दिया है।