- ख़बरें
- December 28, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अवैध प्रवासियों को भारत से बाहर भेजना होगा मुश्किल, गुजरात पुलिस ने गठित की चार टीमें; इस मामले में मिली सफलता
अवैध प्रवासियों को भारत से बाहर भेजना होगा मुश्किल- विदेश भेजने के नाम पर ठगी करनेवाले एजेंटों से जुड़े संदिग्ध…
अवैध प्रवासियों को भारत से बाहर भेजना होगा मुश्किल- विदेश भेजने के नाम पर ठगी करनेवाले एजेंटों से जुड़े संदिग्ध अवैध इमीग्रेशन नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए गुजरात पुलिस ने एक दल गठित किया है। इस दल के गठन का उद्देश्य विमान के यात्रियों की सूचना एकत्रित करना था। दल को 21 दिसंबर 2023 को दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जा रही फ्लाइट में सवार यात्रियों की जानकारी का जिम्मा दिया गया। इस विमान को मानव तस्करी के संदेह में पेरिस के वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान में गुजरात के कई यात्री सवार थे।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार दिन तक 276 यात्रियों को ले जा रहा विमान एयरबस ए340 को मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में रोक कर रखा गया। यह विमान उसके बाद मंगलवार सुबह मुंबई में उतरा।
सीआईडी ने चार टीमों का किया गठन
पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि उन एजेंट के खिलाफ सीआईडी कार्रवाई करना चाहती है जिन्होंने अमेरिका और अन्य देशों में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने में इन यात्रियों को मदद करने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि हमने चार टीमें बनाईं हैं, यह टीमें पीड़ितों से इन एजेंटों के किए वादों के संबंध में उनसे सूचना एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रांस से लौटे ज्यादातर यात्री मेहसाणा, बनासकांठा, पाटण और आणंद जिलों से हैं।
जाने क्या है पूरा मामला?
अवैध प्रवासियों को भारत से बाहर भेजना होगा मुश्किल- बीते हफ्ते गुरुवार (21 दिसंबर 2023) को दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जा रही उड़ान को पेरिस से 150 किमी पूर्व में स्थित वैट्री हवाई अड्डे पर मानव तस्करी के संदेह में रोक लिया गया था। रविवार को फ्रांसीसी अधिकारियों ने अपनी यात्रा फिर से शुरू करने के लिये रोमानियाई कंपनी ‘लीजेंड एअरलाइंस’ से संचालित ‘ए340’ विमान को अनुमति दे दी थी, जबकि वह इस विमान में मौजूद यात्रियों को स्वदेश भेजने के लिए राजी हुआ था। लिहाजा इस विमान ने मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को इस विमान के यात्रियों को लैंड कर गया था, जिसके बाद इस कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया।