वरुण के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी जाह्नवी कपूर, ‘बवाल’ का टीजर कर रहा धमाल

वरुण धवन और जान्हवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब…

वरुण धवन और जान्हवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर फिल्म के नाम की तरफ काफी दमदार है। मेकर्स ने बीते रविवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। इसे वरुण धवन ने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस के साथ साझा किया है। बता दें कि वरुण और जाह्नवी की ये लव स्टोरी बेस्ड है। इसे मेकर्स ने वर्ल्ड वार के जरिए जोड़ते हुए बड़े पर्दे पर पेश करेंगे।

Jahnavi Kapoor will share the screen with Varun for the first time, the teaser of 'Bawal' is rocking

काफी एंटरटेनिंग है फिल्म

वरुण और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी अच्छा है। बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत रज्जू भैया से होती है, जो कि लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं। ये झूठ के सहारे अपने इलाके में अपना एक अलग सा ही भौकाल बना लेते हैं। वहीं अगर अज्जू भैया के पेशे का जिक्र करें तो वो पेशे से एक टीचर हैं, लेकिन भैया के इतिहास का ज्ञान देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प

ट्रेलर में देखा जा सकता है इसमें जाह्नवी कपूर की एंट्री होती है। वो इसमें निशा नाम की लड़की का किरदार निभा रही है। अज्जू भैया निशा के प्रेम में गिरफ्तार हो जाते हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि दोनों की पसंद एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। रज्जू को जहां विराट कोहली पसंद है तो वहीं निशा को राहुल द्रविड़। अज्जू को जहां फरारी पसंद है तो निशा को स्कूटी पसंद आती है। रज्जू को ठंड का मौसम भाता है तो निशा की पसंद बारिश का मौसम है। जैसे तैसे इनकी शादी हो जाती है और ये यूरोप में सेटल हो जाते हैं। इनके बीच रिश्ते को लेकर बवाल होने शुरू हो जाते हैं। इसी को फिल्म मेकर्स ने वर्ल्ड वॉर से जोड़ते हुए दर्शकों के सामने पेश किया है।

इस दिन देख सकते हैं फिल्म

ट्रेलर को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ सकती है। ये एक तरह से प्रेम कहानी है। जाह्नवी और वरुण अभिनीत फिल्म बवाल 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने को है। इस फिल्म में वरुण और जान्हवी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

Related post

वरुण धवन-जानवी कपूर की फिल्म बवाल से इसराइल नाराज, अमेजॉन से फिल्म को हटाने की मांग

वरुण धवन-जानवी कपूर की फिल्म बवाल से इसराइल नाराज,…

जानवी कपूर और वरुण धवन अभिनेता फिल्म बवाल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कुछ दिनों पहले रिलीज हुई। यह फिल्म दर्शकों के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *