- ख़बरें
- June 22, 2023
- No Comment
- 1 minute read
भारत में प्रेस की गिरती साख और नेताओं को निशाना बनाने जैसे मुद्दों को उठाए जो बाइडेन, अमेरिकी सांसदों ने लिखी चिट्ठी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां उनका राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कई कार्यक्रम प्रस्तावित…
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां उनका राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले अमेरिकी कांग्रेस के 75 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति से भारत से जुड़े विवादित मुद्दों को उठाने का आग्रह किया है।
अमेरिकी सांसदों ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि बाइडेन महोदय को पीएम मोदी से भारत में असहिष्णुता, प्रेस की स्वतंत्रता, इंटरनेट एक्सेस, सिविल सोसाइटी समूहों पर हो रहे हमले और सिमटती राजनीतिक दायरों को लेकर सवाल करने चाहिए। यह चिट्ठी सांसदों ने राष्ट्रपति को मंगलवार को ही भेजे थे, जिसपर 75 सांसदों के हस्ताक्षर थे।
पत्र में लिखा है कि हम भारत में किसी विशेष राजनीतिक दल अथवा किसी राजनेता का समर्थन नहीं करते हैं। यह भारत की जनता का निर्णय है कि वह किसे अपना सपोर्ट देते हैं। लेकिन हम उन सिद्धांतों के समर्थन में हैं जिसे अमेरिकी विदेश नीति का एक प्रमुख हिस्सा माना जाता है। हम स्वतंत्र प्रेस, राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने और नागरिक समूहों पर हमला करने के सिद्धांत के खिलाफ हैं। सांसदों ने रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर का भी हवाला दिया जिसमें भारत में पत्रकारों की स्थिति बेहद खराब होने का जिक्र किया गया है।
पत्र में भारत की बढ़ती भूमिका की तारीफ की गई
हालांकि पत्र में यह भी कहा गया है कि दोनों देशों के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। वहीं भारत के विभिन्न क्षेत्रों में की गई तरक्की की तारीफ की गई है। वहीं, उन मुद्दों को बाइडेन से पीएम मोदी के समक्ष उठाने के लिए कहा गया है जो एक बड़े देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रहा है। बता दें, पीएम मोदी गुरुवार को अमेरिकी सदन के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसे अमेरिका द्वारा दिया जानेवाला काफी प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है।