- ख़बरें
- February 10, 2023
- No Comment
- 1 minute read
केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात का जेंडर बताने से किया मना
केरल से ताल्लुक रखने वाले ट्रांस कपल जाहद और जिया ने हाल में ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर लोगों से…
केरल से ताल्लुक रखने वाले ट्रांस कपल जाहद और जिया ने हाल में ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर लोगों से साझा की थी। कपल ने इसकी चंद तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की थी। वहीं, कपल ने बीते बुधवार यानी 8 फरवरी को एक बच्चे को जन्म दिया है। देश में इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है, जहां किसी ट्रांस कपल ने किसी बच्चे को जन्म दिया हो। इनमें से एक जिया पावल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सरकारी अस्पताल में उनके बच्चे का जन्म हुआ है।
कोझीकोड से ताल्लुक रखने वाले ट्रांस कपल जिया और जहाद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। जिया का कहना है कि उनका बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि ट्रांस कपल जिया और जहाद में डिलीवरी जहाद की हुई है। वहीं कपल ने अपने नवजात बच्चे का जेंडर बताने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि वो मौजूदा समय में इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।
बच्चे का जन्म आलोचकों के लिए करारा जवाब
जहाद के ट्रांस पार्टनर जिया ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे खुशी का दिन है। उन्हें कई लोगों के संदेश मिले हैं, जिससे उन्हें कहीं ना कहीं दुख पहुंचा है। उनके बच्चे का जन्म ही उनका जवाब है। वहीं वो उनको भी शुक्रिया अदा करना चाहती हैं, जिन्होंने उनका खुलकर समर्थन किया। केरल के ट्रांस कपल जाहद और जिया ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेगनेंसी की खबर दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि ये भारत की पहली ट्रांसमैन प्रेगनेंसी है, जिसमें जहाद एक ट्रांस मेल है और ये ही बच्चे को कैरी कर रहे थे