करोड़ों लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, 200 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर

देश में महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है। ऐसे में सरकार भी लगातार कदम उठा रही है कि लोगों को महंगाई…

एलपीजी गैस सिलेंडर

देश में महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है। ऐसे में सरकार भी लगातार कदम उठा रही है कि लोगों को महंगाई से राहत मिले। ऐसे में सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। त्योहारों के इस सीजन में लोगों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है‌। सरकार के इस निर्णय के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता पड़ेगा। दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत जो पहले 1103 रुपए थी, अब घटकर 903 रुपए हो गई है। मंगलवार को सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती की घोषणा की।‌ इसके साथी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए फ्री एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा भी की।

200 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

2024 में होने वाले आम चुनाव के पहले सरकार चुनावी तैयारी को करने लगी है। गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती को चुनावी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन सरकार के इस निर्णय से लोगों को राहत मिलने वाली है। मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की जानकारी दी गई। सरकार के इस निर्णय के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए हो गए हैं।

इन लोगों को होगा 400 रुपए का फायदा

सरकार की तरफ से 200 रुपए की कटौती के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा होने वाला है। क्योंकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सरकार पहले से ही 200 रुपए की सब्सिडी गैस सिलेंडर के दामों में दे रही है। ऐसे में अब गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए और घट गए हैं, जिसकी वजह से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा होगा। यानी कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर अब 703 रुपए में मिलेगा।

75 लाख परिवारों को मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन

एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती के अलावा सरकार ने नए 75 लाख परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन देने की बात भी की है। सरकार के इस निर्णय के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या करोड़ हो जाएगी।

Related post

Ujjwala Yojana – मोदी सरकार का बड़ा तोहफा | इतने में मिलेगा गैस सिलेंडर

Ujjwala Yojana – मोदी सरकार का बड़ा तोहफा |…

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब मात्र 600 रुपये में मिलेगा उज्ज्वला (Ujjwala Yojana) लाभार्थियों को गैस सिलेंडर LPG Cylinder Subsidy:…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *