• Blog
  • January 11, 2023
  • No Comment
  • 1 minute read

ऑस्कर पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म,भारत की यह फिल्मे ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई। जाने ऑस्कर पुरस्कार कौन देता है और इसकी प्रक्रिया क्या है।

ऑस्कर पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म,भारत की यह फिल्मे ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई। जाने ऑस्कर पुरस्कार कौन देता है…

ऑस्कर पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म,भारत की यह फिल्मे ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई। जाने ऑस्कर पुरस्कार कौन देता है और इसकी प्रक्रिया क्या है।

ऑस्कर पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म- हाल हीं में 95 वें ऑस्कर पुरस्कार के फाइनल राउंड तक पहुंची 301 फिचर फिल्मो की घोषणा हुई है जिसमें भारत की 5 फिल्मो ने अपनी जगह बनाइ है। जिसमें “ध कश्मीर फाइल्स”, “कंतारा”, “आरआरआर” , “गंगूबाई काठियावाडी” और “लास्ट फिल्म शो” शामिल है।

ऑस्कर पुरस्कार की शुरुआत सन् 1929 में की गई थी। ऑस्कर पुरस्कार यानी अकादमी पुरस्कार एक विशेष सम्मान है। जो अमेरिकन अकादमी ओफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा दिया जाता है।

यह पुरस्कार डाइरेक्टर, एक्टर्स, लेखक सहित पेशेवरो को विशेष पहचान देने के लिए दिया जाता है। ऑस्कर के विजेता को चुनने के लिए कुल 24 श्रेणी है जिसमें सर्वश्रेष्ठ चित्र, अभिनेता , अभिनेत्री , पोशाक एवं सिनेमैटोग्राफी आदि शामिल है।

ऑस्कर पुरस्कार पर एएमपीएएस द्वारा मतदान किया जाता है जो इंडस्ट्री पेशेवरो का विशाल समूह है जिसमें कुल 10000 से अधिक सदस्य है जिनमे से 9500 वोट देने के पात्र है। जबकि नामांकन के लिए मतदान दिसंबर के अंत में शुरु होता है और सभी मतो की गणना प्राइस वोटरहाउस कूपर्स द्वारा की जाती है और फिर जनवरी के मध्य में इसकी घोषणा की जाती है।
ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय प्रसिद्ध पोशाक डिजाइनर भानु अथैया थी जिनको 1983 में आई फिल्म गांधी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोस्च्युम डिजाइन के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता था।

भारत में अब तक सिर्फ 5 भारतीयों को ही ऑस्कर पुरस्कार मिला है जिनमें से ए आर रहमान, गुलजार, और रेसुल पोक्कुट्टी को एक ही फिल्म के लिए अलग अलग कैटेगरी में पुरस्कार मिला था । इनके अलावा सत्यजीत रे और भानु अथैया को भी पुरस्कार मिला था ।

जबकी सबसे अधिक जीतने वाली तीन हॉलीवुड फिल्मे है जिसमें 1959 में रिलीज हुई फिल्म बेन-हुर ने कुल 11 ऑस्कर पुरस्कार जीते तो वही 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक ने भी 11 ऑस्कर पुरस्कार जीते इसके अलावा फिल्म द लॉर्ड्स ओफ द रिंग्स जो की वर्ष 2004 मे रिलीज हुई थी इस फिल्म ने भी 11 ऑस्कर पुरस्कार जीते ।

ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले विजेताओं को गोल्डन ट्रॉफी मिलती है इसके अलावा कोई धनराशि नही दी जाती । जबकि ऑस्कर पुरस्कार विजेता को अपनी अगली फिल्म के लिए 20% वेतन वृद्धि मिल सकती है।

गौरतलब है कि भारत की कीसी भी फिल्म ने अभी तक ऑस्कर पुरस्कार नहीं जीता है । लेकिन 3 फिल्मे मधर इंडिया , सलाम बॉम्बे और लगान ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई थी।

इस बार 95th ऑस्कर पुरस्कार समारोह के होस्ट कॉमेडियन जिम्मी किम्मेल है जो इस शो को तकरीबन तीसरी बार होस्ट करेंगे । वह इससे पहले 89th और 90th ऑस्कर पुरस्कार समारोह को होस्ट कर चूके है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *