दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश ऐसे वक्त पर हुई है, जब दिल्ली सरकार शहर में प्रदूषण की स्थिति को कम…

दिल्ली में प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश ऐसे वक्त पर हुई है, जब दिल्ली सरकार शहर में प्रदूषण की स्थिति को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश का विचार लागू करने का प्रयास कर रही है। दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में गुरुवार रात अचानक मौसम बदल गया और कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई।

बता दें कि, बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह भी जारी है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से काफी राहत मिली है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर एवं कर्तव्य पथ से आए दृश्यों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होती नजर आ रही है, जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।

बारिश से कई इलाकों के एक्यूआई में सुधार

बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बारिश के कारण काफी बेहतर हुई है। आनंद विहार में आज सुबह AQI 162, आरके पुरम में 106, वजीरपुर में 91, श्रीनिवासपुरी में 109 एवं जहांगीरपुरी में 85 दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश ऐसे समय पर हुई है जब दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रयास कर रही थी। इन प्रयासों में दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने का विचार भी किया था, जिसे लागू करने के लिए दिल्ली सरकार प्रयास कर रही थी। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में कृत्रिम बारिश कराने का फैसला लिया था।

सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई

आज सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में लगातार चल रहे गंभीर प्रदूषण के मामले पर सुनवाई है। आज कृत्रिम बारिश कराने के प्रस्ताव को लेकर दिल्ली सरकार शपथ पत्र दाखिल कर सकती है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार वाहनों के ऑड-ईवन नियम को लागू करने की भी इजाजत मांग सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के प्रमुख को समन भेज कोर्ट में हाजिर होने एवं प्रदूषण स्तर का रियल टाइम डेटा भी प्रस्तुत करने को कहा था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *