ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचे पीएम मोदी, अस्पताल पहुंचे तो घायल यात्री रो पड़े, मोदी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थिति…

ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने कटक के उन अस्पतालों का भी दौरा किया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

PM Modi reached the place of train accident, injured passengers wept when they reached the hospital, Modi said - the culprits will not be spared

घटनास्थल पर पीएम मोदी ने सीधे कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से फोन पर बात की और अधिकारियों को लोगों के लिए बेहतरीन इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने अधिकारियों को घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। प्रधानमंत्री ने घायलों का हालचाल जानने बालासोर के अस्पताल का दौरा किया और उनसे मुलाकात की। पीएम मोदी ने हर बेड पर जाकर घायलों के बारे में जानकारी ली और लोगों को सांत्वना दी।

पीएम मोदी को देख कई लोग रोने लगे

पीएम मोदी को अपने बीच देखकर कुछ घायल यात्री भावुक हो गए और वहीं पर रोने लगे। पीएम मोदी ने अस्पताल में घायलों को सांत्वना दी। वे वहां काफी देर तक रूके और घायलों के इलाज के संबंध में डॉक्टरों से जानकारी भी ली। इस दौरान पीएम मोदी ने मीडिया से कहा- जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये बहुत दर्दनाक था। जो लोग घायल हुए हैं, सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है। हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

ऐसे हुई ट्रेनों के बीच टक्कर

रिपोर्ट के मुताबिक एक मालगाड़ी बहांगा बाजार स्टेशन पर लूप लाइन में खड़ी थी। इसी दौरान 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन पहुंची। जब किसी ट्रेन को किसी स्टेशन से गुजरना होता है तो ट्रेन को लूप लाइन में खड़ा रखा जाता है। बहनागा बाजार स्टेशन पर भी ऐसा ही हुआ। कोरोमंडल एक्सप्रेस को गुजरने देने के लिए एक मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोमंडल एक्सप्रेस को पहले अप मेन लाइन की ओर संकेत किया गया था, लेकिन कुछ सेकंड के बाद सिग्नल तुरंत वापस ले लिया गया था। लेकिन तब तक कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में प्रवेश कर चुकी थी और पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई।

Related post

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिए 5 प्रस्ताव, अंतरिक्ष और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर विचार

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिए 5…

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) ने पांच…
केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज से होगी चर्चा, शुरूआत कर सकते हैं राहुल गांधी

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज…

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज से…
पीएम मोदी और यूपी के सीएम के चुनाव कार्ड में नाम से छेड़छाड़ करने वाला युवक पकड़ा गया

पीएम मोदी और यूपी के सीएम के चुनाव कार्ड…

पीएम मोदी और यूपी के सीएम के चुनाव कार्ड में नाम-पते से छेड़छाड़ करने वाला युवक पकड़ा गया है। इसमें आरोपी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *