- ख़बरें
- June 30, 2023
- No Comment
- 1 minute read
पीएम नरेंद्र मोदी सामान्य यात्री की तरह मेट्रो से डीयू पहुंचे, छात्र-छात्राओं से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए डीयू पहुंचे।…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए डीयू पहुंचे। प्रधानमंत्री ने समारोह में शामिल होने के लिए अपने काफिले के साथ नहीं, बल्कि मेट्रो से आम यात्री की तरह सफर किया। मेट्रो में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र-छात्राओं ने भी सफर किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट से बातचीत की।
मोदी ने आम जनता के साथ किया सफर
आम जनता के साथ किया गया पीएम मोदी का सफर यह पहली बार नहीं है। मोदी इससे पहले भी ऐसे कई मौकों पर मेट्रो से यात्रा कर चुके हैं। कार्यक्रम में पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से दिल्ली विश्वविद्यालय तक मेट्रो से सफर किया। मेट्रो ट्रेन से यात्रा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता की तरह मेट्रो ट्रेन से सफर किया। मेट्रो यात्रियों को कोई परेशानी ना हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा गया था।
पीएम मोदी का मेट्रो राइड का वीडियो
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का मेट्रो राइड का वीडियो सामने आया है। जिसमें नरेंद्र मोदी ने आम जनता के साथ बैठकर यात्रा की और यात्रा के दौरान उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से बातचीत भी की। वीडियो में पीएम मोदी के आसपास लोगों की भीड़ भी देखने को मिली। लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई।
तीन इमारतों की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिषर को बड़ा भव्य तरीके से सजाया गया था। कैंपस में जगह-जगह पौधारोपण किया गया था। समारोह के लिए भव्य स्टेज बनाया गया था। उन्होंने इस दौरान 30 मिनट तक सभा को संबोधित किया।