युद्ध के मैदान में उतरेगी पुतिन की ड्रोन सेना, आसमान से आग बरसाने का मेगा प्लान!

रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन के इस्तेमाल ने दुनिया भर की सेनाओं की नींद उड़ा दी है। रूस ने यूक्रेन पर…

युद्ध के मैदान में उतरेगी पुतिन की ड्रोन सेना
रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन के इस्तेमाल ने दुनिया भर की सेनाओं की नींद उड़ा दी है। रूस ने यूक्रेन पर जारी हमले को आगे बढ़ाने और भविष्य में नाटो के खिलाफ अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए ड्रोन सेना बनाने का फैसला किया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हथियार निर्माता रोस्टेक के प्रमुख से रूसी ड्रोन के उत्पादन में तेजी लाने को कहा है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में रूसी ड्रोन ‘लैंसेट’ और ‘क्यूब’ काफी घातक साबित हुए हैं। इन दोनों ड्रोनों ने न सिर्फ पश्चिमी टैंकों और अन्य भारी हथियारों को निशाना बनाया बल्कि उन्हें नष्ट भी कर दिया।

जवानों को ड्रोन उड़ाने की खास ट्रेनिंग

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि बड़ी संख्या में नए ड्रोन विकसित किए जा रहे हैं और उन्हें बड़े पैमाने पर उत्पादित करने की आवश्यकता है। रूस इन ड्रोन्स से नई सेना बनाने की तैयारी कर रहा है। हजारों ड्रोन फ्रंटलाइन पर तैनात किए जाएंगे। जासूसी करने वाले ड्रोन हों या उन्हें युद्ध में ले जाना, रूसी सेना बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को ड्रोन चलाने की विशेष ट्रेनिंग दे रही है।

ड्रोन रूस की ताकत भी उसकी कमजोरी

रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों पक्ष ड्रोन का भारी इस्तेमाल कर रहे हैं। रूस के हमलावर ड्रोन पहले ईरान से आयातित ‘शाहिद’ ड्रोन थे। इसके अलावा चीन से हजारों अलग-अलग तरह के ड्रोन आयात किए गए। रूस अब कई तरह के ड्रोन खुद ही बनाने लगा है। यूक्रेन के साथ भी ऐसा ही है। यूक्रेन के पास पश्चिमी देशों के अत्याधुनिक ड्रोन हैं। ड्रोन ने यूक्रेन के क्रेमलिन समेत मॉस्को में कई इमारतों को निशाना बनाया। यूक्रेन ने एक विशेष प्रकार के ‘बोट ड्रोन’ से रूसी युद्धपोत मोस्कवा और एक रूसी टैंकर को नुकसान पहुंचाने में सफलता हासिल की है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *