राजस्थान सरकार ने शुरू की एक खास प्रतियोगिता, विडियोज बनाने पर देगी आकर्षक इनाम

राजस्थान सरकार ने एक नई घोषणा की है। राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने राजस्थान के लोगों के लिए एक…

राजस्थान सरकार ने एक नई घोषणा की है। राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने राजस्थान के लोगों के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें भाग लेने पर हर दिन लाखों रुपये इनाम के तौर पर मिल सकते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक विडियो के जरिए कहा कि 1 करोड 80 लाख के करीब परिवारों ने महंगाई राहत शिविर में भाग लिया और अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल बचे हुए 15 लाख परिवारों को भी इस प्रतियोगिता में जुड़ने के लिए मौका दिया जाएगा।

Rajasthan government started a special competition, will give attractive reward for making videos

उन्होंने आगे कहा कि इस विडियो कॉन्टेस्ट से आम लोग जुड पाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को भी इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से नया अवसर मिलेगा। साथ ही युवाओं को भी विडियो बनाने का अवसर मिलेगा। यही सोचकर इस प्रतियोगिता की शुरूआत की गई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि सबके प्रयासों से राज्य का कोई भी परिवार वंचित न रहे।

सीएम गहलोत ने की लोगों से अपील

यह विडियो कॉन्टेस्ट महंगाई राहत के अंतर्गत 10 योजनाओं के अलावा भी सरकार की अन्य योजना की जानकारी प्राप्त करके भाग ले सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों की विडियो बनाने में रुचि है वह सामने आए और किसी भी योजना का विडियो बनाकर अपना योगदान दे। इससे दो लाभ होंगे- पहला , इन विडियोज के जरिए योजनाओं को लेकर जानकारी बढेगी और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाएंगे। दूसरी तरफ यह विडियोज बनाने से छात्राओ में भी आत्मविश्वास बढेगा।

सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि यह प्रतियोगिता अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है और इसे बहुत सोच-विचार करके आयोजित किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि लोग अपना मोबाइल उठाए और विडियोज बनाकर भेजेंगे। साथ ही आकर्षक इनाम पाने का भी उन्हें मौका मिलेगा।

कॉन्टेस्ट में भाग कैसे लें?

इस कॉन्टेस्ट में भाग लेना काफी आसान है। आपको सिर्फ राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त करनी है और ली गई जानकारी के आधार पर योजनाओं के बारे में 30 से 120 सेकेंड का विडियो बनाना है।

विडियो बनाते समय आप एक से अधिक योजनाओ का भी चयन कर सकते हैं। विडियो बनाने के बाद आपको अपना विडियो #JanSammanJaiRajsthan टैग के साथ कोई भी दो सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा। इसके बाद अपलोड किए हुए विडियोज के लिन्क को jansamman.rajasthan.gov.in पर सबमिट करना होगा।

विजेता को प्रतियोगिता जीतने पर कौन से लाभ मिलेंगे?

यह प्रकिया पूरी करने के बाद अगर आप यह प्रतियोगिता जीतते हैं तो आपको मिलेगा एक आकर्षक पुरस्कार। प्राइज मनी के लिए, प्रथम पुरस्कार में प्रतिदिन 1,00,000 का पुरस्कार तो वहीं द्वितीय पुरस्कार 50,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार में 25,000 रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। इसके सिवा प्रतिदिन 1000 रुपये का 100 प्रेरणा पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *