मुकेश अंबानी की कंपनी JioMart में 1000 कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी ने बताई ये वजह

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेलर के ऑनलाइन और होलसेल शॉप जिओ मार्ट में बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी…

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेलर के ऑनलाइन और होलसेल शॉप जिओ मार्ट में बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की प्लानिंग है। फिलहाल अभी 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की खबर है, क्योंकि कंपनी अपने मार्जिन में सुधार और कंपनी के घाटे को कम करना चाहती है।

Retrenchment of 1000 employees in Mukesh Ambani's company JioMart
JioMart में छंटनी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑनलाइन होलसेल फार्म जिओ मार्ट में बड़ी छंटनी हुई है। फिलहाल अभी खबर है कि कंपनी ने 1000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हाल ही में जिओ मार्ट में मेट्रो कैश एंड कैरी के कारोबार को भारत में ऑपरेशन के लिए अधिग्रहण किया है। इसी डील के बाद से कंपनी ने छंटनी का फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक कंपनी ने बड़े स्तर पर छंटनी की योजना बनाई है, जिसकी वजह से हजारों कर्मचारियों की नौकरी हाथ से जा सकती है।

बड़ी छंटनी की योजना

The economic times की खबरों के अनुसार , जिओ मार्ट आने वाले समय में 15000 वर्कफोर्स में से एक तिहाई कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। जिओ मार्ट में पिछले कई दिनों से अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में 500 अधिकारियों सहित हजार लोगों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। jio Mart प्रदर्शन सुधार योजना PIP के तहत कुछ दिनों से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की प्लानिंग कर रही है।

घाटे को कम करने पर फोकस

इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने बताया कि मेट्रो कैश एंड केरी के 3500 परमानेंट वर्कफोर्स जोड़ने के बाद कंपनी कर्मचारी भूमिकाओं का ओवरलैपिंग हो गया है, जिसके कारण से ग्रॉसरी b2b स्पेस में प्राइम बार शुरू करने वाली कंपनी भी मार्जिन में सुधार और इसी के साथ-साथ घाटे को कम करने पर विचार कर रही है, लेकिन इस मामले को लेकर अभी कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।

FMCG सेक्टर पर रिलायंस की नजर

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेलर में मेट्रो एंड कैरी के भारतीय कारोबार को 2850 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। कंपनी से इसका आधिकारिक रूप से क्लीयरेंस भी मिल चुका है। रिलायंस कंपनी इस समय FMCG सेक्टर में अपने कारोबार को मजबूत करने में जुटी हुई है। मेट्रो कैश एंड कैरी के अधिग्रहण के बाद रिलायंस रिटेलर दिल्ली, गाजियाबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, अमृतसर, हैदराबाद, हुगली, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, नासिक, लखनऊ, सूरत, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा जैसे शहरों में मेट्रो का इस्तेमाल कर पाएंगे। मेट्रो कैश एंड कैरी का नेटवर्क b2b मार्केट में रिलायंस को और मजबूती मिल सकती है।

Related post

रिलायंस कंपनी का बड़ा फैसला, कंपनी मुफ्त में देगी जियो फाइनेंशियल के शेयर, 20 जुलाई को होगा आवंटन

रिलायंस कंपनी का बड़ा फैसला, कंपनी मुफ्त में देगी…

रिलायंस कंपनी ने एक और बड़ा फैसला लिया है. अगर आपके पास रिलायंस कंपनी के शेयर हैं तो इस फैसले से…
देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी करेगी कर्मचारियों की छंटनी, जानें कितने लोग होंगे बेरोजगार

देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी करेगी कर्मचारियों की…

देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजू एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। लागत…
नौकरी में अगर दिखे यह 5 संकेत, तो समझ जाएं कि नौकरी बदलने का सही समय आ गया

नौकरी में अगर दिखे यह 5 संकेत, तो समझ…

कई लोग नौकरी करते हैं और अपनी जिंदगी के रोज के 8 से 9 घंटे ऑफिस में बिता देते हैं। लेकिन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *