- ख़बरें
- July 16, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘सत्यप्रेम की कथा’ 16 दिनों बाद भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो सकी, ये रहा अब तक का कलेक्शन
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर…
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस दे रही है। वहीं आपको मालूम होगा कि फिल्म ने 100 करोड रुपए का अब तक कलेक्शन किया है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 70 करोड़ से अधिक की कमाई की है। मौजूदा समय में ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस में रेंग रही है तो चलिए जानते हैं कि रिलीज के बाद 16वें दिन यानी कि तीसरे शुक्रवार को फिल्म में कितने करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक और कियारा की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया था। आपको जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि धीरे-धीरे ही सही फिल्म ने टिकट काउंटर पर अपनी लागत से अधिक कमाई करने में कामयाब रही। लेकिन अब कमाई के लिहाज से इसमें गिरावट देखी जा रही है। वहीं अब फिल्म के रिलीज के 15वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए है।
ट्रेंड रिपोर्ट का आंकड़ा
सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट की माने तो सत्यप्रेम की कथा ने रिलीज के 15वें दिन यानी कि तीसरे शुक्रवार को 1.20 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं अब जाकर इसकी कुल कमाई 73.61 करोड़ हो चुकी है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई की रफ्तार हर दिन के साथ कम होती जा रही है। ऐसे में फिल्म का 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाना अब मुश्किल नजर आ रहा है। संभावना जताई जा रही कि फिल्म के कलेक्शन में एक बार और उछल आ सकता है।
फिल्म की स्टारकास्ट
हालांकि अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नही। फिल्म में कार्तिक और कियारा ने मुख्य भूमिका निभाई है। समर विध्वंस द्वारा निर्देशित इस प्रेम कहानी में सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल के अलावा राजपाल यादव और निर्मित सावंत और शिखा तलसनिया ने अहम भूमिका निभाई है।