- ख़बरें
- January 31, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Scorpio-N खरीदने की सोच रहे तो करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, जानिए इसके खास फीचर्स
बीते कुछ समय से Mahindra Scorpio-N की बुकिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है और इस एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स का…
बीते कुछ समय से Mahindra Scorpio-N की बुकिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है और इस एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड अब बढ़कर दो साल से भी अधिक हो गया है लेकिन कुछ वेरिएंट पर ये महज 6 महीने का है। महिंद्रा के बारे में आप बखूबी रूप से परिचित होंगे कि ये देश की सबसे लोकप्रिय और पुरानी कंपनी है। एसयूवी स्कॉर्पियों की नई जनरेशन Scorpio-N को कंपनी की ओर से पिछले साल ही 2022 में लॉन्च किया गया था। इसी के बाद से इसकी बुकिंग ने जोर पकड़ा है।
मिली खबर के मुताबिक लोगों को इस कार के लिए सालों का इंतजार करना पड़ सकता है। स्कॉर्पियो को लेकर युवाओं में क्रेज देखते ही बनता है। वहीं इस बार नए मॉडल लेकर लोगों में काफी बेताबी है। इसको लेकर ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि कंपनी ने अपने नए मॉडल में कई खास फीचर दिए है, जिसमें से कार का लुक भी काफी अट्रैक्टिव हुआ है।
वैसे तो Scorpio-N के पांच वेरिएंट मार्केट में पहले से उपलब्ध है, जिनका नाम लिया जाए तो इनमें जेड2, जेड4, जेड8 और जेड8 एल को अभी रिटेल किया जा रहा। इन कारों की एक्स शोरूम कीमत का जिक्र करें तो वो भी 7.4 लाख से 24.04 लाख रुपये के बीच का है। वहीं ये एसयूवी 6 और 7 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है।
फीचर्स में कोई कमी नहीं
आपको बता दें कि Scorpio-N को कंपनी ने एकदम नया लैडर फ्रेम दिया है और इसके इंटीरियर को भी पूरी तरह से चेंज किया गया है। लेकिन इंजन का जिक्र करें तो वो अभी भी एम हॉक डीजल और एम स्टेलियन पेट्रोल ही है। कार के खरीददार को इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ही ऑटो ट्रांसमिशन जैसे खास फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही उन्हें कलर ऑप्शंस चॉइस के तौर पर दिए गए हैं।
वहीं अन्य खास फीचर्स का जिक्र करें तो इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार के साथ कई और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी और हाइट एडजस्टेबल सीट शानदार फीचर्स हैं। वहीं एसयूवी में ईसीएस और हिल होल्ड फीचर भी लैस है।