- ख़बरें
- July 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
सीमा हैदर जासूस या ‘सचिन का प्यार’? एटीएस ने 8 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन 5 सवालों के जवाब अब भी नहीं मिले
पाकिस्तान की सीमा हैदर को लेकर कई अनसुलझे सवाल हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए यूपी एटीएस ने जांच की कमान…
पाकिस्तान की सीमा हैदर को लेकर कई अनसुलझे सवाल हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए यूपी एटीएस ने जांच की कमान संभाली है। सोमवार सुबह से ही एटीएस की कई टीमें सुपर एक्टिव मोड में थीं। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के घर के आसपास एटीएस की टीम सादे कपड़ों में तैनात थी। सीमा, सचिन और सचिन के पिता को नोएडा में एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया, जहां तीनों से पूछताछ की गई। 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद करीब 11.30 बजे सीमा हैदर को रिहा कर दिया गया।
बता दें कि एटीसी की पूछताछ से पहले ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा और सचिन के बयान की कॉपी एटीएस को दी थी। कहा जा रहा है कि यूपी एटीएस सीमा और सचिन से नए सिरे से बयान ले सकती है। इसके अलावा इसके भारत में प्रवेश के रास्ते की भी जांच की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सीमा पर जहां से वह प्रवेश किया, वहां फोटोग्राफी की जाएगी। उसने जो रास्ता अपनाया, उसके बारे में लोगों से पूछताछ की जाएगी। बस ड्राइवर और स्टाफ से भी सवाल-जवाब होंगे।
एटीएस किसी मामले की कब जांच करती है?
1. जब सुरक्षा का मुद्दा अत्यधिक संवेदनशील हो
2. देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा है
3. आतंकी साजिश रची जा रही हो
4. राज्य की जनता की सुरक्षा को गंभीर खतरा है
5. राष्ट्रविरोधी तत्वों की जानकारी जुटाई जाएगी
6. आईबी और रॉ के साथ समन्वय
7. संगठित अपराध में शामिल व्यक्तियों की निगरानी करना या उन्हें हटाना