‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ को नेटफ्लिक्स पर मिल रहा बेशुमार प्यार, परेश रावल ने खुशी के मारे कही ये बातें

‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ को नेटफ्लिक्स पर मिल रहा बेशुमार प्यार-रिकॉर्ड तोड़ ‘रक्तबीज’ की लोकप्रियता के बाद निर्देशक जोड़ी निर्देशक जोड़ी…

‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ को नेटफ्लिक्स पर मिल रहा बेशुमार प्यार-रिकॉर्ड तोड़ ‘रक्तबीज’ की लोकप्रियता के बाद निर्देशक जोड़ी निर्देशक जोड़ी नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने अब हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट से दर्शकों का भरपूर रूप से मनोरंजन करेंगे। उनकी नवीनतम पेशकश ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ दर्शकों का खासा दिल जीत रही है। ये फिल्म हाल में ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। फिल्म में पारिवारिक संबंधों को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है। दर्शक फिल्म की काफी सराहना कर रहे हैं।

'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' को नेटफ्लिक्स पर मिल रहा बेशुमार प्यार, परेश रावल ने खुशी के मारे कही ये बातें

इस फिल्म में परेश रावल और बंगाली सिनेमा की शानदार अदाकारा मिमी चक्रवर्ती के अलावा अमृत सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव प्रसाद जैसे मंझे हुए कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। ये फिल्म 7 साल के बच्चे मोमोजी की कहानी को बयां करती है, जोकि अपने माता-पिता की भावनाओं के मुश्किल भंवर में जाता है।

फिल्म को काफी सराहना मिलता देख परेश रावल ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि आपने उन्हें इस कदर की शानदार फिल्में दी, वो इससे बेहद अभिभूत और प्रभावित हैं। वो महज इतना कहना चाहेंगे कि वो उनसे प्रेम करते हैं और प्रार्थना है कि भगवान उनको लंबी उम्र दे।

निर्देशक का आभार जताते नजर आए परेश रावल

परेश रावल का कहना था कि एक अभिनेता के तौर पर उनका फिल्मी करियर पूरा तरह से अधूरा होता अगर वो ये फिल्म नहीं करते। उन्होंने कितनी शानदार फिल्म बनाई है। दादा वो इसके आभारी हैं और इस कदर के विषय को आप जैसे किसी व्यक्ति ने ऐसे संभाला। आपने जिस कदर इसे किया वो बेहद दिल को छू लेने वाला है। दादा वो उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनको इस फिल्म के लिए बेहद धन्यवाद।

कोर्ट रूम ड्रामा बेस्ड फिल्म

विंडोज प्रोडक्शन की ये फिल्म 7 वर्षीय यमन शास्त्री के परिवार और उनके परिवार के भावनात्मक उथल-पुथल की कहानी को बयां करती है। जो कि भावनाओं की एक दिल छू जाने वाली सहानुभूति पर प्रकाश डालती है। ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ असल में एक कोर्ट रूम ड्रामा बेस्ड फिल्म है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *