- ख़बरें
- June 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
मीरा रोड मर्डर केस में हुए चौंकाने वाले खुलासे.. वेब सीरीज देखकर बनाया हत्या का प्लान
मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में आरोपी के मोबाइल की…
मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में आरोपी के मोबाइल की जांच पुलिस कर रही थी जिसमें से महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। सामने आया है कि आरोपी मनोज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज देखी थी जिसके बाद उसने ने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने का प्लान बनाया। उसने सरस्वती को मारने से पहले वेब सीरीज आराम से देखिए और उसके आधार पर ही उसने हत्या की। इसके अलावा सामने यह भी आया है कि उसने बॉडी को डीकंपोज कैसे किया जाए उस पर को लेकर गूगल पर काफी सर्च किया था।

पुलिस ने जब आरोपी की सर्च हिस्ट्री चेक की तो उसमें से हत्या के बाद खींची हुई लाश की फोटो भी मिली। आरोपी के मोबाइल में से मिली फोटो में सरस्वती की बॉडी पर मारपीट के निशान भी देखने को मिले। सूत्रों का कहना है कि 4 जून को आरोपी ने सरस्वती के सब की फोटो खींची और 5 जून को कटर से उसके शव के टुकड़े कर दिए। उसने इन टुकड़ों को बाल्टी में रखा था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सरस्वती की यादों को संजो कर रखने के लिए उसने लाश की फोटो खींची थी। हत्या करने के बाद जब भी उसे सरस्वती की याद आती तो वह फोटो देख लेता। पुलिस सूत्रों का बताना है कि सरस्वती की बॉडी के कई हिस्से मिसिंग है। इस मामले में पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।