शेयर मार्केट को रास नहीं आया नया साल, सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निफ्टी ने भी लगाया गोता

शेयर बाजार के लिए नया साल काफी यादगार रहा। सेंसेक्स ने 72 हजार के ऐतिहासिक ऊंचाई को हासिल किया तो…

शेयर बाजार के लिए नया साल काफी यादगार रहा। सेंसेक्स ने 72 हजार के ऐतिहासिक ऊंचाई को हासिल किया तो निफ्टी भी 21 हजार को पार कर गया। लेकिन नया साल शायद रास नहीं आ रहा है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है। पहले दिन 1 जनवरी को बाजार में गिरावट देखने को मिली, तो मंगलवार 2 जनवरी को फिर स्टॉक मार्केट बुरी तरह टूटा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा फिसल गया है। वहीं निफ्टी 155 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई। BSE Sensex 119.39 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 72,152.55, के स्तर पर ओपन हुआ, तो वहीं NSE Nifty ने 21.90 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 21,720 के लेवल पर कारोबार शुरू किया।

583 शेयर लाल निशान पर खुले

मार्केट खुलने के साथ ही लगभग 1661 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 583 शेयर लाल निशान पर खुले, जबकि 98 शेयरों में कोई चेंज नहीं दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी, जबकि आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक घाटे में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह कई शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

सेंसेक्स में 580 अंकों की गिरावट

जैसे-जैसे शेयर बाजार में कारोबार बढ़ रहा है, दोनों इंडेक्स में गिरावट भी उसी तेजी से बढ़ती जा रही है। खबर लिखे जाने तक 11.45 बजे पर सेंसेक्स 580 अंक से ज्यादा फिसलकर 71,693.53 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स भी 147 अंक टूटकर 21,594.65 के लेवल को छू गया था। इससे पिछले कारोबारी दिन और साल 2024 के पहले दिन सोमवार को Sensex 72,271.94 के लेवल पर क्लोज हुआ था, जबकि Nifty 21,741.90 पर बंद हुआ था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *