- ख़बरें
- February 5, 2023
- No Comment
- 1 minute read
सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति ने दी अपनी मंजूरी, देखें डिटेल्स
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी…
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अगले हफ्ते की शुरुआत में नए जज को शपथ दिलाई जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति में देरी होने की बात को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर मुद्दा बताया था, जिसे लेकर जस्टिस एस.के. कौल और जस्टिस ए.एस. ओका की पीठ ने नाराजगी जताई थी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 13 दिसंबर को नए जजों की नियुक्ति को लेकर सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट में जज के लिए 34 पद स्वीकृत हैं और पांच नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की कुल संख्या 32 हो गई है। बाकी के दो पद पर जल्द ही नियुक्ति हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बाकी के दो जज के लिए 31 जनवरी को दो और नाम (इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार) की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास सिफारिश भेजे थे।
सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति के बाद कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस फैसले का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी है। किरेन रिजिजू ने ट्विट किया, ‘भारतीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार, भारत के माननीय राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय के पांच जज की नियुक्ति की है।’
पांच नए जजों के नाम
सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों में राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मिथल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी वी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज मनोज मिश्रा का नाम शामिल है।